Home स्पोर्ट्स AFG vs PAK: सीरीज हारने के बाद आखिरी T20 मैच में जीता...

AFG vs PAK: सीरीज हारने के बाद आखिरी T20 मैच में जीता पाकिस्तान, अफगानिस्तान को 66 रनों से दी शिकस्त

0

AFG vs PAK: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में एतिहासिक जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम किया। ये पहली बार है जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉप 6 रैंक वाली किसी टीम को सीरीज में हार का स्वाद चखाया है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 66 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

ऐसे चला आखिरी मुकाबला

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैच में टॉस जीता और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर कुल 182 रन बनाए। साईम अयूब ने 40 गेंदों में 49 रन बनाए और इफ्तिखार अहमद ने कुल 25 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। 183 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम का कोई भी बल्लेबाज़ चल नहीं सका। नियमित अंतराल पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ आउट होकर पवेलियन लौटते रहे। इसी वजह से मात्र 116 रनों पर ही पूरी अफगानिस्तान टीम ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शादाब खान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। उन्होंने तीन विकेट लिए और अपनी टीम के लिए 28 रन भी बनाए। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Also Read: IPL 2023: KKR ने किया बड़ा एलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया कप्तान

दोनों टीमों की ये थी प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, उस्मान गनी, राशिद खान (C), मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक
पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस (WK), सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, तैय्यब ताहिर, शादाब खान (C), इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, इहसानुल्लाह, मोहम्मद वसीम, जमान खान

Exit mobile version