रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमस्पोर्ट्सArshdeep Singh: हारिस रऊफ के लड़ाकू विमान गिराने वाली प्रतिक्रिया पर भारतीय...

Arshdeep Singh: हारिस रऊफ के लड़ाकू विमान गिराने वाली प्रतिक्रिया पर भारतीय तेज गेंदबाज का वीडियो वायरल, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द; यूजर्स ने भी लिए मजे

Date:

Related stories

Arshdeep Singh: भारत और पाकिस्तान मैच हमेशा से ही मजेदार होते है, लेकिन इस बार एशिया कप कुछ खास है। मालूम हो कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों टीमें आमने सामने थी, हालांकि दोनों मैचों में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर उनकी औगात बता दी। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल बॉलिंग के दौरान पाकिस्तान के क्रिकेटर हारिस रऊफ इशारा करता है और विमान गिरने की इशारा करता है, और फिर 6 उंगलियां दिखाता है। वहीं इसके कुछ सकेंड बाद ही भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ऐसा इशारा करते है, जिसे देख अपने आप हंसी छूट जाएगी। वहीं अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हारिस रऊफ के लड़ाकू विमान गिराने वाली प्रतिक्रिया पर Arshdeep Singh का जवाब

दरअसल इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हारिस रऊफ विमान गिरने वाला इशारा करते है। इसी के जवाब में भारतीय तेज गेंदबाज ऐसा इशारा करते है कि पाकिस्तानी आवाम देख के शर्मा गए होंगे। जितनी बार वीडियो देखेंगे, उतनी बार और हंसी आएगी।

गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाक के बीच दो मुकाबले हुए दोनों में ही लफड़ा देखने को मिला। भारत ने दोनों मैचों में पाक को बुरी तरह हराकर हाथ भी नहीं मिलाया था।

वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लिए मजे

बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दा रहे है। एक यूजर्स ने कहा कि

“रॉकेट उड़ गये और रॉकेट घुस गये”। एक और यूजर ने लिखा कि

“हाहाहाहाहा ये क्या था”

Latest stories