Home स्पोर्ट्स BCCI ने एशिया कप 2023 के 14 सदस्यीय दल का किया ऐलान,...

BCCI ने एशिया कप 2023 के 14 सदस्यीय दल का किया ऐलान, इस तारीख को पाकिस्तान के साथ भिडे़गी Team India

0
BCCI ने एशिया कप 2023 के 14 सदस्यीय दल का किया ऐलान
BCCI

BCCI : बीसीसीआई ने एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 के लिए भारत ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान युवा खिलाड़ी श्वेता सेहरावत के हाथों में होने वाली है। वहीं इसके अलावा सलामी बल्लेबाजी सौम्या तिवारी को टीम की उपकप्तान की कमान थमाई गई है। वहीं यह टूर्नामेट इस महीेने यानी 12 जून से शुरू होने वाला है। वहीं इसका आखिरी और फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा। आइए जानते भारतीय 14 सदस्यीय दल के बारे में इस लेख के जरिए।

8 टीमें लेंगी हिस्सा

इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है। यह एशिया कप हांगकांग के एक ही मैदान पर खेला जाने वाला है। वहीं सभी टीम को दो पार्ट में बांटा गया है। भारत समूह ए में हांगकांग, थाईलैंड ए, पाकिस्तान ए के साथ है जबकि बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए , मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप बी में हैं। वही भारत का पहला मुकाबला हांगकांगके के साथ 12 जून को होने वाला है। वहीं इस दौरान भारत की कोचिंग की कमान नूशिन अल खादिर के हाथों में सौपी गई है। वहीं भारत का 17 जून को पाकिस्तान के साथ मुकाबला होने वाला है।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: सामने आई बृजभूषण के खिलाफ FIR की जानकारी, सेक्सुअल फेवर, छेड़छाड़ जैसे 10 आरोप, कई धाराओं में दर्ज है केस

भारत ए (इमर्जिंग टीम)

श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा। मुख्य कोच : नूशिन अल खादीर

भारत ए का कार्यक्रम

12 जून बनाम हांगकांग

15 जून बनाम थाईलैंड ए

17 जून बनाम पाकिस्तान ए

ये भी पढ़ें: अडानी पर पूछा सवाल इसलिए गई सांसदी, अमेरिका में बोले Rahul Gandhi, PM मोदी पर भी साधा निशाना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version