Home ख़ास खबरें Gautam Gambhir: इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन से गंभीर को...

Gautam Gambhir: इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन से गंभीर को खतरा? भारतीय क्रिकेट बोर्ड का जवाब जानकर सभी प्रश्न हुए समाप्त; अब आगे क्या?

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते एक साल में टेस्ट क्रिकेट में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। इस वजह से हेड कोच गौतम गंभीर को हटाने की चर्चा चल रही थी। मगर अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस पर सबकुछ साफ कर दिया है।

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir, Photo Credit: Google

Gautam Gambhir: भारत ने अपने घर पर हालिया टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की शर्मनाक हार झेली। इसके बाद कई क्रिकेट के दिग्गजों ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठाए और उन्हें हटाने पर सहमति जताई। इंटरनेट पर कई तरह की अफवाहें सामने आई, मगर अब सबकुछ साफ हो गया है। बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर चल रहीं सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Gautam Gambhir को लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने साफ किया भारतीय क्रिकेट बोर्ड का रुख

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने ‘ANI’ से बात करते हुए उन रिपोर्ट्स को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि भारतीय बोर्ड गौतम गंभीर की जगह टेस्ट फॉर्मेट में किसी नए हेड कोच को नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। राजीव शुक्ला ने कहा, “मैं हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में मीडिया में चल रही अटकलों के बारे में यह बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं। बीसीसीआई सेक्रेटरी (देवजीत सैकिया) ने भी यह साफ कर दिया है कि भारत के लिए हेड कोच को हटाने या नया हेड कोच लाने की कोई योजना नहीं है।”

बीसीसीआई सचिव ने गौतम गंभीर को हटाने वाली खबरों को बताया गलत

वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने गौतम गंभीर को लेकर कहा, “यह पूरी तरह से गलत खबर चल रही है। यह पूरी तरह से अंदाजे वाली खबर है। कुछ बहुत जानी-मानी न्यूज एजेंसियां ​​भी यह खबर दिखा रही हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीसीसीआई सीधे तौर पर मना करता है। लोग जो चाहें सोच सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने कोई कदम नहीं उठाया है। यह किसी की मनगढ़ंत कहानी है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है और मैं इसके अलावा कुछ नहीं कह सकता कि यह असल में गलत और बिना किसी आधार की खबर है।”

आखिर क्या है हेड कोच को लेकर लड़ाई की असली वजह?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर इसलिए प्रश्न खड़े हो रहे थे, क्योंकि उनकी कोचिंग में भारत एक साल के भीतर अपने घर पर ही 2 टेस्ट सीरीज शर्मनाक तरीके से हार गया। इसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शामिल है। भारतीय टीम ने अपने अपने घरेलू मैदानों पर अच्छा दबदबा कायम किया था, मगर गंभीर की कोचिंग में यह कमजोर हुआ है।

ऐसे में कई क्रिकेट दिग्गजों ने हेड कोच के टीम चयन, बेहतर बैटर की जगर ज्यादा ऑलराउंडर वाली नीति की कड़ी निंदा की।साथ ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट से टीम इंडिया को बड़ा धक्का लगा है। ऐसे में अभी भी भारतीय टेस्ट टीम कई सवालों के साथ खड़ी है। बता दें कि हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल वनडे वर्ल्डकप 2027 तक भारतीय टीम के साथ है।

Exit mobile version