Tuesday, May 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सBorder Gavaskar Trophy: भारत में न्यूजीलैंड की जीत का जश्न, देखिए Virat...

Border Gavaskar Trophy: भारत में न्यूजीलैंड की जीत का जश्न, देखिए Virat Kohli का ये मजेदार Video

Date:

Related stories

Jasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल! सवालों में घिरे Virat Kohli को मिली कमान, चुनौती से कैसे उभरेगी...

Jasprit Bumrah: स्टार बैटर ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा पर भारतीय टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है। दरअसल, सिडनी में IND Vs AUS के बीच खेला जा रहा 5वां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है।

IND vs AUS 4th Test: Rohit Sharma पर Mark Waugh की टिप्पणी के बाद Ravi Shastri की प्रतिक्रिया, Virat Kohli के लिए कही बड़ी...

IND vs AUS 4th Test: धीमा स्ट्राइक रेट, बेहद कम औसत के साथ बल्ले से निकल रहा रन। ये Rohit Sharma की वर्तमान प्रदर्शन का एक संक्षिप्त परिचय है। IND vs AUS 5th Test में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।

Border Gavaskar Trophy: न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को आखिरी गेंद पर मैच हरा दिया। आखिरी गेंद पर न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिए एक रन की ज़रूरत थी। यदि एक रन नहीं बनता तो मैच टाई हो जाता। लेकिन केन विलियमसन ने ऐसा नहीं होने दिया। वे गेंद के साथ बल्ले का संपर्क नहीं कर सके फिर भी रन दौड़ गए। नील वेगनर ने भी अच्छी रनिंग की। वे डेंजर एंड पर भाग रहे थे। हालांकि अगर कीपर गेंद को स्टंप्स पर मार देते तो निल वेगनार आउट हो जाते। ये मैच टाई (Border Gavaskar Trophy) हो जाता।

भारतीय खेमे में खुशी का माहौल

दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड द्वारा श्रीलंका को हराए जाने की खबर जैसे ही भारतीय टीम के डगआउट में फैली, भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए। सभी खिलाड़ियों ने मैदान में उतरने से पहले एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया और एक दूसरे को बधाई दी। अब टीम इंडिया पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच के परिणाम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप फाइनल में पहुँचने से कोई लेना देना नहीं है। जो न्यूज़ीलैंड टीम कई ICC टूर्नामेंटों में भारत को बाहर कर देती है उसी न्यूज़ीलैंड टीम की बदौलत आज टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में प्रवेश कर पाई है।

ये भी पढ़ें: NZ vs SL: आपने शायद ही देखा होगा ऐसा मैच, अंतिम गेंद पर कीवी टीम ने मार ली बाजी, देखें Video

चौथे टेस्ट का ड्रॉ होना तय (Border Gavaskar Trophy)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच अब ड्रॉ होने जा रहा है। मैच के ड्रॉ पर समाप्त होने पर भी टीम इंडिया इस सीरीज को 2-1 से जीत लेगी। पांचवे दिन का आखिरी सेशन चल रहा है। लेकिन अभी भी मैच में तीसरी पारी खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिल्हाल बैटिंग कर रही है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी पारी में 2 विकेट खोकर 173 रन बना लिए है। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में जगह बना चुकी है।

Latest stories