Monday, February 17, 2025
Homeख़ास खबरेंRohit Sharma के नेतृत्व में Champions Trophy खेलेगी भारतीय टीम! Virat Kohli...

Rohit Sharma के नेतृत्व में Champions Trophy खेलेगी भारतीय टीम! Virat Kohli से इतर Shubhman Gill को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Date:

Related stories

IND vs AUS 4th Test: Rohit Sharma पर Mark Waugh की टिप्पणी के बाद Ravi Shastri की प्रतिक्रिया, Virat Kohli के लिए कही बड़ी...

IND vs AUS 4th Test: धीमा स्ट्राइक रेट, बेहद कम औसत के साथ बल्ले से निकल रहा रन। ये Rohit Sharma की वर्तमान प्रदर्शन का एक संक्षिप्त परिचय है। IND vs AUS 5th Test में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान अंतत: हो गया है। टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर और रोहित शर्मा ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहुप्रतिक्षित टीम का ऐलान किया। BCCI के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक Champions Trophy 2025 के लिए Indian Cricket Team की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। वहीं Virat Kohli और हार्दिक पांड्या से इतर बैटर शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों को चैपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह न बना पाने वाले मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को लेकर भी खूब चर्चा छिड़ी है।

Champions Trophy 2025 Rohit Sharma को मिली भारतीय टीम की कमान

इंडियन क्रिकेट टीम के सलेक्टर अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि रोहित शर्मा चैपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम की कमान संभालेंगे। वहीं उप-कप्तान को लेकर भी चर्चाओं का बाजार थम गया है। हार्दिक पांड्या या विराट कोहली के बजाय शुभमन गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। Champions Trophy 2025 में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज के रूप में मोर्चा संभालेंगे। वहीं कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपनी फिरकी से विपक्षी बैटर्स को धराशायी करने का काम करेंगे। बल्लेबाजी की कमान कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे बैटर्स पर होगी।

चैपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बनेंगे मोहम्मद सिराज!

BCCI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को Team India Squad का हिस्सा नहीं बनाया गया है। सिराज के बजाय मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाने वाले करुण नायर और शानदार बैटर संजू सैमसन को भी Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। अजीत आगरकर का कहना है कि वर्तमान समीकरण को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम का चयन हुआ है। बता दें कि Champions Trophy 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।

Team India Squad– रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories