मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
होमस्पोर्ट्सCricket Viral Video: KKR को धूल चटाने के बाद जीत की खुशी...

Cricket Viral Video: KKR को धूल चटाने के बाद जीत की खुशी में बिना कपड़ो के नाचे Pooran, वीडियो हुआ वायरल

Date:

Related stories

Cricket Viral Video: आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबलेमें लखनऊ ने केकेआर को केवल 1 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ के दूसरे क्वालीफार मुकाबले में जगह बना ली है। इस मैच के हीरो निकोलस पूरन रहे। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही निकोलस पूरन का डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

पूरन ने किया जीत का डांस

दरअसल, वायरल वीडियो में निकोलस वायरल जीत के नशे में डांस करते हुए नजर आए। उन्होंने दायें देखा ना बाये स्टेज पर जमर ठुमके लगाए। इस दौरान पूरने बिना कपड़े पहने ही नजर आए। वहीं उनके साथ टीम के अन्य खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम भी कैमरे में कैद हुए। इस दौरान वीडियो के पीछे से पंजाबी गाना चल रहा था। जिस पर पूरन थिरकते हुए देखे गए।

यह भी पढ़े: David Warner ने बनाया Jadeja की गेंद का मजाक, उल्टे बल्ले से खेल कर जड़ा गगनचुंबी छक्का, देख धोनी की फटी रह गई आंखें

पूरने ने खेली अर्धशतकीय पारी

पूरन मुश्किल वक्त पर टीम के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। वह ऐसे वक्त पर टीम के लिए संकटमोचन बनकर पहुंच जब टीम को उनकी धुंआधार बल्लेबाजी की सबसे जय्दा जरूरत थी। उन्होंने केकेआर के सभी गेंदबाजो की जमकर सुताई की। उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा। उन्होंने 30 गेंदो का सामना करते हुए 57 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

यह भी पढ़े: Rahul Dravid ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसे उड़ाया था इंग्लैंड में गर्दा, गेंदबाजो की पिटाई कर ठोका था कम आयु में दोहरा शतक

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories