शनिवार, मई 4, 2024
होमस्पोर्ट्सCricket Viral Video: RCB की हार पर कूदे Rohit तो Suryakumar की...

Cricket Viral Video: RCB की हार पर कूदे Rohit तो Suryakumar की पत्नी ने सरेआम किया Kiss, वायरल हुआ प्लेऑफ में पहुंचने के जश्न का वीडियो

Date:

Related stories

Cricket Viral Video: आईपीएल 2023 का 70वां मुकाबला बेशक रॉयल चेलेजर्स बेंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। लेकिन, इस मैच पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की नजरे गढ़ी हुई थी। वहीं आरसीबी की हार और गुजरात की जीत के बाद मुंबई की मालकिन नीता अंबानी समेत पूरी टीम की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। शुभमन गिल जैसे ही जीत का छक्का जड़ते है वैसे ही मुंबई इंडियंस की टीम जीत के जश्न मे झूम उठती है। इसी जश्न का एक वीडियो वायल हो रहा है।

आरसीबी की हार पर मुंबई ने मनाया जमकर जश्न

दरअसल, मुंबई का क्वालीफाई करना आरसीबी की हार पर टिकी हुई थी। आरसीबी अगर इस मुकाबले को किसी भी तरह से जीत जाती तो मुंबई का आगे का सफर खत्म हो जाता। लेकिन, हुआ इसके विपरित ही। आरसीबी की हार के बाद मुंबई की खिताब जीतने की उम्मीदे अभी भी बरकरार है। मुंबई ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन, इसी बीच आरसीबी की हार की मुंबई की टीम दुआ कर रही थी। गुजरात की जीत के बाद रोहित, सूर्यकुमार यादाव और ग्रीन मालकिन नीता अंबानी के गले लगते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

यह भी पढ़े: ‘उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया’, शानदार शतक ठोकने के बाद Cameron Green ने इस खिलाड़ी को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का दिया श्रेय

लखनऊ से होगा मुंबई का मुकाबला

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मुकाबला चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगाी। वो दूसरा क्वालीफायर मुकाबला, पहले क्वालीफायर मुकाबले में हारने वाली टीम से खेलेगी। वहीं 5 बार की चेम्पियन टीम रोहित की अगुवाई में 6वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़े: अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं नवीन उल हक, Virat Kohli को चिढ़ाने के लिए शेयर की भड़काऊ पोस्ट, फैंस ने भी दी जमकर गालियां

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories