Home स्पोर्ट्स Cricket Viral Video: ‘गली-गली में शोर है कैमरन ग्रीन चोर है’, भारतीय...

Cricket Viral Video: ‘गली-गली में शोर है कैमरन ग्रीन चोर है’, भारतीय फैंस ने लाईव मैच में उतारी कंगारू खिलाड़ी की इज्जत

0
Cricket Viral Video: There is noise in the street, Cameron Green is a thief, Indian fans respected the kangaroo player in the live match
GREEN ABUSE

Cricket Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले में थोड़ी बहुत नोक-झोंक देखी गई थी। इस मैच में अंपायर के खराब फैसले के बाद भारतीय फैंस काफी ज्यादा नाराज नजर आए थे। वहीं कैमरन ग्रीन ने गिल का एक बेहतरीन कैच लपका था। लेकिन, इस कैच पर काफी ज्यादा विवाद बना रहा था। हालांकि, उन्हें आउट देने के बाद फैंस का गुस्सा ज्यादा देर तक शांत नहीं रह सका था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दर्शक ग्रीन को चोर कहकर पुकार रहे है। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

ये भी पढ़ें: इस अमेरिकन सिंगर संग कोजी हुए Diljit Dosanjh, ट्वीट कर देनी पड़ी सफाई

ग्रीन को पड़ी सरेआम गाली

दरअसल, पारी का 16वां ओवर चल रहा था। कप्तान पैट कमिंस ने गेंद की कमान तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन को थमाई थी। वहीं स्ट्राइक पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच मैंदान में मैच देखने आए दर्शक कैमरन ग्रीन को अपशब्दों से पुकारने लगे। फैंस ने कहा कि, ‘गली-गली में शोर है कैमरन ग्रीन चोर है।‘ फैंस की ऐसी बाते सुनकर ग्रीन का चेहरा ही उतर गया। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

ग्रीन ने पकड़ा गिल का विवादस्पद कैच

शुभमन गिल दूसरी पारी में 444 रनों के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच गिल बोलैंंड की गेंद पर विकेट के पीछे स्लिप में खड़े हुए कैमरन ग्रीन के हाथ में कैच थमा बैठे। इस कैच को लपकते समय गेंद पहले जमीन पर गिर गई थी। इसके बाद उनको हाथों में आई थी। इसके बाद अंपायर ने गिल को आउट करार दिया था।

ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version