Home स्पोर्ट्स Gautam Gambhir: ‘युवाओं को मौका भुनाना चाहिए…’, विराट कोहली और रोहित शर्मा...

Gautam Gambhir: ‘युवाओं को मौका भुनाना चाहिए…’, विराट कोहली और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद, हेड कोच गौतम गंभीर ने युवाओं पर उम्मीद जताई, वर्ल्डकप तक कैसे कटेगा दिग्गजों का सफर?

Gautam Gambhir: भारतीय पुरुष क्रिकेट के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर अपने पुराने रूख पर कायम रहे। गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद युवाओं पर उम्मीद जताई।

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir, Photo Credit: Google

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम की। भारत की तरफ से इस जीत में दो स्टार खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले 6 मुकाबले में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में दोनों ही प्लेयर बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं। मगर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने बयान से एक बार फिर सबको चौंका दिया है।

क्या Gautam Gambhir ने एक बार फिर कोहली और रोहित को किया नजरअंदाज?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे वर्ल्डकप 2027 से पहले एक बार फिर अपना संदेश दोहराया और इस बात पर जोर दिया कि यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा टैलेंट को दो साल बाद होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट से पहले मिले मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहिए।

तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराने के बाद पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गंभीर ने कहा, “वे वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका अनुभव बहुत जरूरी है। वे लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे ऐसा ही करते रहेंगे, जो 50 ओवर फॉर्मेट में बहुत जरूरी होगा।”

गौतम गंभीर ने गायकवाड़ और यशस्वी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, “ऋतु (गायकवाड़) जैसे खिलाड़ी ने अपनी पोजीशन से हटकर बैटिंग की है, लेकिन वह एक क्वालिटी प्लेयर है। हम उसे इस सीरीज में मौका देना चाहते थे, क्योंकि वह इंडिया A के लिए जिस तरह की फॉर्म में था। और जब हम प्रेशर में थे, तो उसने उस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। उस तरह का 100 बनाना वाकई शानदार था और यशस्वी भी, हमने देखा है कि उसमें कितनी क्वालिटी है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। यह उसके करियर की बस शुरुआत है, खासकर व्हाइट-बॉल क्रिकेट में। उम्मीद है कि उसका भविष्य बहुत अच्छा होगा और ऋतु का भी।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें जहां भी हो सके, उन्हें मौके देने की कोशिश करेंगे, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले हमें 20-25 खिलाड़ियों का एक अच्छा ग्रुप चाहिए। जब ​​भी हम उन्हें मौके दे पाएंगे, हम ऐसा करेंगे। लेकिन जब आपके कप्तान और उप-कप्तान वापस आ जाएंगे, तो जाहिर है वे ही आपके स्टार्टर होंगे। उन्हें (गायकवाड़ और जायसवाल) जब भी मौका मिले, उन्हें तैयार रहना चाहिए।”

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी परफॉर्मेंस से दिया सबको करारा जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस लौटे थे। दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने 6 मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस दौरान कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे। किंग कोहली ने लगभग 107.12 के स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, रोहित शर्मा 6 मैचों में 348 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जिसमें दो फिफ्टी शामिल हैं। वहीं, इंडियन टीम में किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। ऐसे में वनडे वर्ल्डकप 2027 से पहले इन दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है।

Exit mobile version