Home ख़ास खबरें पाकिस्तान क्रिकेट की विदेश में हुई फजीहत! रेप के आरोप में पाक...

पाकिस्तान क्रिकेट की विदेश में हुई फजीहत! रेप के आरोप में पाक युवा खिलाड़ी Haider Ali इंग्लैंड में गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

Haider Ali: पाक के क्रिकेट के एक खिलाड़ी Haider Ali को इंग्लैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है। युवा खिलाड़ी पर रेप का गंभीर आरोप लगा है।

Haider Ali
Haider Ali - फाइल फोटो

Haider Ali: पाकिस्कतान क्रिकेट एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है, हालांकि यह नया नहीं है, कई बार पाक क्रिकेट की इंटरनेशनल लेबल पर फजीहत हो चुकी है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि पाक के युवा क्रिकेटर Haider Ali को इंग्लैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है। कई मीडिया रिपोर्टस में यह दावा किया जा रहा है कि उनपर रेप का आरोप लगा है, जिस वजह से इंग्लैंड पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पीसीबी ने भी हैदर अली पर तगड़ा एक्शन लेते हुए क्रिकेटर को निलंबित कर दिया है।

रेप के आरोप में पाक युवा खिलाड़ी Haider Ali इंग्लैंड में गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Haider Ali को बेकेनहैम मैदान से गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार इस मैदान पर शाहीन्स और एमसीएसएसी के बीच मैच चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक यह मामला एक पाकिस्तानी मूल की लड़की के साथ रेप से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद इंग्लैंड में युवा खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिय गया है। हालांकि गिरफ्तार के कुछ समय बाद ही पुलिस ने हैदर अली को जमानत पर रिहा तो कर दिया, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है। यानि जांच पूरी होने तक हैदर पाकिस्तान नहीं जा सकेंगे। मालूम हो कि पाकिस्‍तान शाहीन टीम 17 जुलाई से छह अगस्‍त तक इंग्‍लैंड दौरे पर थी, जहां उन्‍होंने दो तीन दिवसीय मैच खेले और दोनों मैच ड्रॉ रहे. जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज 21 से जीती. रिपोर्ट के अनुसार कमप्‍तान सऊद शकील और हैदर को छोड़कर बाकी खिलाड़ी पाकिस्‍तान लौट आए हैं।

PCB ने भी हैदर अली पर लगाया प्रतिबंध

बता दें कि Haider Ali की गिरफ्तारी के बाद PCB ने भी उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। Sports Tak की एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने कहा कि पीसीबी यूनाइटेड किंगडम की कानूनी प्रक्रियाओं और प्रक्रियाओं का पूरी तरह से सम्मान करता है और जांच को अपनी प्रक्रिया के अनुसार चलने देने की अहयिमत को स्वीकार है। इसीलिए पीसीबी ने चल रही जांच के नतीजे आने तक हैदर अली को तत्काल प्रभाव से अस्थायी निलंबित करने का फैसला लिया है। वहीं ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) ने रेपा की एक रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की, पुलिस के एक बयान में कहा गया- हमने एक 24 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह घटना बुधवार 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के एक परिसर में हुई थी, आगे की पूछताछ तक उस व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Exit mobile version