Michael Clarke: क्रिकेट जगत के बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क को स्किन कैंसर हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर दी है। उन्हें साल 2006 से स्किन कैंसर है। अब उनकी नाक में हुए कैंसर को निकाला गया है। करीब 19 सालों से वो इस जानलेवा बीमारी से लड़ भी रहे हैं और अपने देश के लिए खेल भी रहे हैं।
Watch Post
साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया को World Cup मैच जिताने में 44 साल के Michael Clarke की अहम भूमिका रही है। फिलहाल अभी वो ठीक हैं। लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील की है कि, धूप में बाहर निकलते हुए ज्यादा सावधान रहें, क्योंकि उन्हें धूप में मैच खेलने के कारण ही ये गंभीर बीमारी हुई है।
Skin Cancer कैसे होता है?
त्वचा में होने वाले कैंसर का प्रमुख कारण धूप से निकलने वाली पराबैंगनी किरणें हैं। UV किरणें त्वचा की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त करती है और DNA को बदल देती हैं। जिसकी वजह से ये बढ़ने लगती हैं और गांठ या फिर ट्यूमर का रुप ले लेती हैं। स्किन कैंसर अनुवांशिक भी होता है। Michael Clarke को कैंसर धूप से हुआ है।
Skin Cancer Symptoms
1- स्किन कैंसर में शरीर की त्वचा में गांठ बनने लगती है।
2-ये बड़े तिल भी हो सकते हैं।
3-स्कीन पर निकली गांठ खुददुरी होती है और कुछ स्थितियों में इसमें से खून निकलना शुरु हो जाता है।
4-त्वचा में निकली गांठ में पस के साथ खुजली हो सकती है।
5-त्वचा कैंसर में स्किन पर झाइयां होने लगती हैं।
6-शरीर की स्किन का रंग बदलने लगता है।
Skin Cancer से क्या जान जा सकती है?
समय रहते अगर इस कैंसर का इलाज ना हो तो ये जान ले सकता है। शरीर में होने वाले आसामन्य धब्बे काफी खतरनाक होते हैं। इसलिए त्वचा में होने वाले बदलावों की जांच डक्टर से कराएं।
स्किन कैंसर का इलाज और खर्च
स्किन कैंसर होने पर सर्जरी से ही निजात पायी जा सकती है। मरीज को डॉक्टर रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी , फोटोडायनामिक थेरेपी और इम्यूनो थेरेपी देते हैं। स्किन कैंसर के मरीज की डॉक्टर मोहस सर्जरी भी करते हैं। इसमें कैंसर की परत को काटकर निकाला जाता है। कुछ स्थिति में शेव एक्सीज़न भी किया जाता है, इसमें कैंसर को त्वचा से ब्लेड की मदद से हटाया जाता है। स्किन कैंसर के इलाज में 10 लाख से ऊपर का खर्च आ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Michael Clarke के नाम बड़े रिकॉर्ड
माइकल क्लार्क का ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2015 जिताने में अहम रोल था। वहीं, एशेज सीरीज़ की जितवाया था। Michael Clarke के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 115 मैच खेले हैं, जिसमें 8643 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वनडे में 245 मैचों में 7,981 रन बनाए हैं। माइकल ने चार बार एलन बॉर्डर मेडल जीता है। इसके साथ ही वो दुनिया के 5 सबसे पावरफुल क्रिकेटर की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं।