Monday, May 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS 3rd Test: टेस्ट मैच ड्रा होने के साथ ही...

IND vs AUS 3rd Test: टेस्ट मैच ड्रा होने के साथ ही R Ashwin ने लिया संन्यास, जानें अब कैसी है WTC Point Table में भारत की स्थिति

Date:

Related stories

Jasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल! सवालों में घिरे Virat Kohli को मिली कमान, चुनौती से कैसे उभरेगी...

Jasprit Bumrah: स्टार बैटर ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा पर भारतीय टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है। दरअसल, सिडनी में IND Vs AUS के बीच खेला जा रहा 5वां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है।

IND vs AUS 4th Test: Rohit Sharma पर Mark Waugh की टिप्पणी के बाद Ravi Shastri की प्रतिक्रिया, Virat Kohli के लिए कही बड़ी...

IND vs AUS 4th Test: धीमा स्ट्राइक रेट, बेहद कम औसत के साथ बल्ले से निकल रहा रन। ये Rohit Sharma की वर्तमान प्रदर्शन का एक संक्षिप्त परिचय है। IND vs AUS 5th Test में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) मैच का नतीजा बराबरी पर छूटा। भारत ने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 8 रन बना लिए थे। मगर बुधवार को भी ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में बारिश ने खलल डाली।

ऐसे में मैच फिर से स्टार्ट ही नहीं हो सका। इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) में दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर काबिज हैं। गाबा टेस्ट के पांचवें दिन जब खेल शुरू हुआ तब भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप बल्लेबाजी करने आए। मगर पार्ट टाइमर बॉलर ट्रेविस हेड ने आकाशदीप को शिकार बनाकर भारतीय पारी को समाप्त किया।

IND vs AUS 3rd Test के बाद Ashwin ने लिया रिटायरमेंट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के मध्य तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। गाबा टेस्ट ड्रा पर खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ अश्विन भी प्रेस वार्ता में शामिल हुए। इसी दौरान दिग्गज ऑफ स्पिन बॉलर ने सबको हैरान करते हुए बड़ी जानकारी साझा की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में भाग लिया है। इस दौरान उन्होंने 537 विकेट हासिल किए। अश्विन ने 37 बार 5 विकेट हॉल भी लिया।

Virat और Ashwin का भावुक वीडियो

वहीं, एक्स यानी ट्विटर पर एक वीडियो काफी छाया हुआ है। Star Sports की तरफ से शेयर की गई वीडियो में अश्विन के साथ विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों के मध्य कुछ बातचीत होती है। इसके बाद कोहली दिग्गज बॉलर अश्विन को गले लगाते हैं और उनकी पीठ थपथपाते हैं। भारतीय ड्रेसिंग रुम का यह वीडियो भावुक करने वाला था।

देखें वीडियो-

IND vs AUS 3rd Test में फॉलोऑन बचाने पर मनाई गई खुशी

भारत ने गाबा टेस्ट मैच में चौथे दिन फॉलोऑन टालने पर जश्न मनाया था। cricket.com.au नाम से एक्स पर एक वीडियो साझा की गई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि आकाशदीप भारतीय पारी की पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिंस की गेंद पर शॉट खेलते हैं और गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली जाती है। इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रुम में विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों के साथ खुशी मनाते हुए नजर आते हैं। साथ ही स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच में भी काफी उत्साह देखने को मिलता है।

देखें वीडियो-

IND vs AUS 3rd Test के बाद WTC Point Table में भारत की स्थिति

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) मैच के पांचवें दिन भारत की पहली पारी 260 रनों पर खत्म हो गई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह समेत बाकी भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी और कंगारु टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 89 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। भारत को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 275 रनों का लक्ष्य मिला था। मगर बारिश की वजह से खेल पूरा नहीं हो पाया। मैच ड्रॉ होने के बाद इंडिया अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बना हुआ है।

ऐसे में काफी लोग यह जानना चाहते हैं कि अब डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल (WTC Point Table) में भारत की क्या स्थिति है। गाबा टेस्ट बराबरी पर छूटने के बाद दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले। इसके साथ ही भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बना हुआ है। भारत के कुल 114 पॉइंट्स हो गए हैं। मगर भारत की पीसीटी यानी परसेंट 57.29 से गिरकर 55.88 पर हो गई है।
वहीं, इस टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कुल 106 अंक है। ऑस्ट्रेलिया की पीसीटी यानी परसेंट में भी गिरावट देखने को मिली है। कंगारु टीम 60.71 से घटकर 58.88 परसेंट पर पहुंच गई है।

इंडिया को इस तरह से मिल सकता है WTC फाइनल का टिकट

भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) के बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों को जीतना होगा। अगर यह टेस्ट सीरीज 2-2 पर समाप्त होती है तो इंडिया श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर हो जाएगी। ऐसे में भारत यही दुआ करेगी कि श्रीलंका अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में चित्त करें।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories