Tuesday, May 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भेदा भारत का किला, 9 विकेट से...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भेदा भारत का किला, 9 विकेट से मैच जीतकर टीम इंडिया को दिया बड़ा झटका

Date:

Related stories

Jasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल! सवालों में घिरे Virat Kohli को मिली कमान, चुनौती से कैसे उभरेगी...

Jasprit Bumrah: स्टार बैटर ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा पर भारतीय टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है। दरअसल, सिडनी में IND Vs AUS के बीच खेला जा रहा 5वां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है।

IND vs AUS 4th Test: Rohit Sharma पर Mark Waugh की टिप्पणी के बाद Ravi Shastri की प्रतिक्रिया, Virat Kohli के लिए कही बड़ी...

IND vs AUS 4th Test: धीमा स्ट्राइक रेट, बेहद कम औसत के साथ बल्ले से निकल रहा रन। ये Rohit Sharma की वर्तमान प्रदर्शन का एक संक्षिप्त परिचय है। IND vs AUS 5th Test में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में वापसी की और तीसरे मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम को एक बड़ा झटका दिया है। इंदौर में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों ने मैच के पहले दिन से ही दबदबा बनाए रखा। भारत द्वारा दिए गए 76 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 9 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही थी अब टीम 2-1 से इस सीरीज में वापसी कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से दूसरी पारी में स्पिनर गेंदबाज नाथन ल्योन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट झटके। इस गेंदबाज ने पहली पारी में भी 3 विकेट चटकाए थे। ल्योन ने भारतीय टीम की मानों बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी हो। उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ऐसा फसाया की अब अपनी टीम को सीरीज में एक जीत दिलाने के बेहद करीब पंहुचा दिया है। उनके अलावा मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुह्नमैन ने 1-1 विकेट झटके। बाकी का बचा हुआ काम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने कर दिया। कंगारू टीम ने भारतीय टीम को पहली पारी में 109 रनों पर ही समेट दिया था। वहीं, दूसरी पारी में टीम इंडिया 163 रन ही बना सकी।

Also Read: IND VS AUS: इंदौर के मैदान पर फिर मचा हल्ला ‘हमारी भाभी कैसी हो’, SHUBMAN GILL ने दिया शानदार रिएक्शन, देखें VIDEO

नाथन ल्योन ने झटके 11 विकेट

ऑस्ट्रेलिया टीम के शानदार स्पिनर गेंदबाज नाथन ल्योन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। तीसरे मैच में भारतीय टीम के हार का कारण नाथन ल्योन ही रहे। क्योंकि, होल्कर के मैदान पर ल्योन की फिरकी का जादू चला और कुल 11 विकेट झटक लिए थे। नाथन ल्योन ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 8 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

भारत को लगा बड़ा झटका

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम तीसरे मैच में जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचना चाहती थी। लेकिन मेहमान टीम ने टीम इंडिया के उम्मीदों पर पानी फेर दिया और 9 विकेट से मैच को अपने नाम किया। इस मैच में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया को हर हाल में आखिरी मैच में जीत हासिल करनी पड़ेगी क्योंकि WTC के फाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में टीम को जीत हासिल करनी पड़ेगी।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories