Monday, March 17, 2025
Homeख़ास खबरेंVirat Kohli या Rohit Sharma, IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final...

Virat Kohli या Rohit Sharma, IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final में कौन तोड़ेगा कीवियों का अहंकार; जानें दोनों प्लेयर्स के लिए क्यों खास है नंबर- 9

Date:

Related stories

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: दुबई में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final मे भारत और कीवी की टीमें आपस में भिड़ेगी। इस दौरान फैंस को जिन दो खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी वह है, Virat Kohli और Rohit Sharma, गौरतलब है कि दोनों प्लेयर्स कीवियों के खिलाफ काफी मैच खेल चुके है। साथ ही दोनों के लिए नंबर – 9 भी बेहद खास है।

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final में टूटेगा कीवियों का अहंकार

गौरतलब है कि रविवार का दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है, दरअसल लंबे वक्त बाद भारत चैपिंयस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है, जहां उनका मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होना है। साथ ही IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final में जिन दो खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजर होगी वह है, Virat Kohli और Rohit Sharma, मालूम हो कि विराट और रोहित दोनों ही शानदार फॉर्म में है। वहीं माना जा रहा है कि दोनों इस मैच में शानदार पारी खेल सकते है, वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फाइनल में भारतीय टीम कीवियों को हराकर उनका अहंकार तोड़ती है।

Virat Kohli और Rohit Sharma के लिए क्यों खास है नंबर – 9

बीते दो दिनों से एक नंबर बहुत चर्चाएं बटौर रहा है, वह है नंबर – 9, दरअसल यह नंबर विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। बता दें कि Virat Kohli का जर्सी नंबर है 18, जो कि बनता है 1+8 = 9, वहीं अगर Rohit Sharma की जर्सी की बात करें तो वह होता है 45, जो कि बनता है 4+5 = 9, वहीं दोनों आज अपना 9th ICC Final मैच खेलेंगे। इसके अलावा IND vs NZ Final भी 9 मार्च को ही खेला जा रहा है। वहीं अगर साल 2025 की बात करें तो इसे भी जोड़ने पर 9 ही बन रहा है। यानि नंबर-9 दोनों खिलाड़ियों के लिए बेहद खास हो सकता है। हालांकि यह तो मैच शुरू होने के बाद ही पता चलेगा की चैंपियन ट्रॉफी में कौन सी टीम विजयी होती है।

टीम इंडिया के संभावित प्लेइिंग इलेवन

अगर फाइनल में भारतीय टीम के संभावित प्लेइिंग इलेवन की बात करें तो उसमे रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल ( उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती शामिल हो सकते है। वहीं में कप्तान रोहित शर्मा एक बार स्पिनर्स पर भरोसा जता सकते है, गौरतलब है कि पूरा देश Champions Trophy 2025 फाइनल का इंतजार कर रहा है।

Latest stories