IND vs NZ: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 का बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा । यह मुकाबला पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में खेला जाएगा। भारत और कीवियों की टीम रांची पहुंच गई है। इस मैच का कप्तान भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज हार्दिक पंड्या को बनाया गया है। ऐसे में अब देखना यह है कि इंडियन टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड को हराती रहेगी या फिर कीवी भारतीय टीम पर भारी पड़ेंगे। आपको बता दें कि यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं होने वाला है।
असरदार टीम कॉम्बीनेशन तलाशने की चुनौती
रांची में होने जा रहे पहले टी 20 मैच में हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जानें के बाद ही भारतीय टीम के लिए चुनौतियां भी शुरू हो गई। जहां एक तरफ भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा , और केएल राहुल को आराम दिया गया है । बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को चोट की वजह से रेस्ट दिया गया है। वहीं युवा बल्लेबाजों के साथ हार्दिक पंड्या को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। अगर न्यूजीलैंड टीम की तरफ देखें तो सेंटनर को भी ट्रेंट बोल्ड, टिम साउदी, केन विलियमसन जैसे सीनियर खिलाड़ी के बिना उतरना होगा।
न्यूजीलैंड टीम ने किया है टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच आंकड़े को देखे तो दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 के बेहतरीन 22 मुकाबले खेले गए हैं,जिसमें से 3 मैच टाई और 10 मैच भारतीय टीम ने जीता है और न्यूजीलैंड की टीम को 9मैचों में जीत मिली है। वहीं रांची के इस मैदान में टी20 के 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से इंडियन टीम ने ही हमेशा जीत दर्ज की है। आज भारतीय टीम के पास अपने घर में कीवियों पर लगातार 5 मैच जीतने का एक बेहतरीन मौका है।
अब देखिए पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनर, ईशा सोढ़ी, बेन लिस्टर, लोकी फर्ग्युसन।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।






