Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरें'ब्रेनलेस एंड क्लूलेस मैनेजमेंट' Champions Trophy 2025 में Pakistan की करारी हार...

‘ब्रेनलेस एंड क्लूलेस मैनेजमेंट’ Champions Trophy 2025 में Pakistan की करारी हार पर भड़के Shoaib Akhtar, सुनाई खरी-खोटी

Date:

Related stories

IND vs PAK Champions Trophy 2025: दुबई में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान मुंह छिपाए फिर रहा है। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जमकर क्लास लगाई है। Shoaib Akhtar ने का कहना है कि खिलाड़ियों की कोई गलती नही है, बल्कि ये ब्रेनलेस एंड क्लूलेस मैनेजमेंट का परिणाम है। इंडिया वर्सेज पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे बैटर्स के प्रदर्शन ने विपक्षी टीम से मैच छिन लिया। IND vs PAK Champions Trophy 2025 मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के धाकड़ खेल के बाद विरोधी खेमे में रोष की लहर है। शोएब अख्तर के अलावा शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान समेत कुछ अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी है।

IND vs PAK Champions Trophy 2025 हार के बाद Shoaib Akhtar ने सुनाई खरी-खोटी

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम को मिली हार के बाद सख्त रुख अपनाया है। IND vs PAK Champions Trophy 2025 मुकाबले को लेकर अख्तर का कहना है कि “मैं बिल्कुल उदास नहीं हूं, क्योंकि मुझे पता था क्या होना है आगे। दुनिया 6-6 गेंजबाजों को मौका दे रही है और आप 5 गेंदबाज को नहीं चुन पा रहे तो आपकी खराब रणनीति यहीं झलकती है। ये ब्रेनलेस और क्लूलेस मैनेजमेंट है। बच्चों को हम क्या कहें। जैसी मैनेजमेंट है, वैसे ही बच्चे भी हैं। उन्हें भी नही पता कि उन्हें क्या करना है। उनके पास रोहित शर्मा, विराट कोहली या शुभमन गिल के जैसे स्किल सेट है ही नही। बस मैदान पर उतर गए, करना क्या है किसी को नहीं पता।”

Pakistan को मिली हार के बाद Shoaib Malik का आहत अंदाज

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान का कहना है कि “विराट कोहली के खेल ने मैच बदल दिया। मैं उनकी फिटनेस और प्रयासों की प्रशंसा करूंगा, लोग कहते हैं कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं, लेकिन आज रात उन्होंने लोगों को सहजता से जवाब दिया है।”

वहीं पूर्व क्रिकेटर शोएब मलि एक शो तके दौरान ‘दिल के अरमा आंशूओं में बह गए’ गीत गुनगुनाते नजर आए। दुबई में पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद शोएब मलिक के आहत अंदाज से उनका मनतव्य को समझा जा सकता है। शोएब अख्तर हों या शोएब मलिक या अन्य कई पाकिस्तानी खिलाड़ी, सबने एक सुर में मिलकर इशारों-इशारों में ही पाकिस्तानी मैनेजमेंट की आलोचना की है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories