Saturday, April 26, 2025
HomeविडियोIPL 2025, CSK vs RCB: 43 की उम्र में बुलेट ट्रेन से...

IPL 2025, CSK vs RCB: 43 की उम्र में बुलेट ट्रेन से भी तेज निकले MS Dhoni! फिल सॉल्ट की पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्लियां, देखते रह गए Virat Kohli

Date:

Related stories

IPL 2025, CSK vs RCB: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज Mahendra Singh Dhoni ने आज IPL खेलते हुए एक ऐसा कारनामा कर दिया. जिस पर खुली आंखों से यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है. Indian Premier League 2025 का आज आठवां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां पर Royal Challengers Bengaluru और Chennai Super Kings के बीच चल रहे मुकाबले में CSK के प्लेयर एम.एस धोनी ने बुलेट ट्रेन की तरह तेज रफ्तार से Phil Salt  को स्टंप आउट किया है. अब इसके वीडियो में 43 की उम्र में धोनी की एनर्जी को देख यूजर्स दंग हैं.

धोनी ने Phil Salt  को किया हैरतअंगेज तरीके से आउट, देख Virat Kohli भी हैरान

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए महेंद्र सिंह धोनी उस वक्त सिर दर्द बन गए जब वह विकेटकीपिंग कर रहे थे . उन्होंने बल्लेबाजी कर रहे RCB के प्लेयर फिल सॉल्ट को हैरतअंगेज तरीके से आउट किया।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बॉल फिल सॉल्ट के पास आती है और बल्ले बाज से छूट जाती है. इसके बाद बहुत ही फुर्ती के साथ एमएस धोनी उन्हें स्टंप आउट कर देते हैं. वहां पर मौजूद आरसीबी के प्लेयर Virat Kohli हैरतअंजेग निगाह से सिर्फ देखते ही रह जाते हैं. धोनी की एनर्जी के साथ कोहली का रिएक्शन भी देखने लायक था.

IPL 2025, CSK vs RCB के दौरान MS Dhoni में दिखी असीम एनर्जी

एमएस धोनी ने सच में इतिहास रचते हुए ये कारनामा किया है. इसका वीडियो @repivxx65_ एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है.

इसमें से Phil Salt  को जिस तरह से धोनी आउट कर रहे हैं, वो देखने लायक है. जिस करह से धोनी ने RCB के प्लेयर की गिल्लियों को हवा में उड़ाई है, उसे देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. इस वीडियो पर कुछ ही देर में 51 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. यूजर्स धोनी की रफ्तार पर फिदा हो गए हैं. आपको बता दें, धोनी इससे पहले सूर्यकुमार यादव को भी ऐसे ही आउट कर चुके हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories