Thursday, May 22, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, GT vs LSG: टॉप 2 की लड़ाई हुई शुरू, जीतने...

IPL 2025, GT vs LSG: टॉप 2 की लड़ाई हुई शुरू, जीतने के लिए शुभमन गिल को करना होगा यह काम, क्या 27 करोड़ी कप्तान का चलेगा जादू?

Date:

Related stories

IPL 2025, GT vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम बिना किसी टेंशन के खेलने उतरेगी। ऋषभ पंत इस सीजन में अपनी कप्तानी का जादू नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में ऋषभ पंत अपने आखिरी लीग मुकाबलों में कुछ अलग कोशिश कर सकते हैं। ताकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अच्छे से विदा लें। आईपीएल 2025, जीटी बनाम एलएसजी मैच गुजरात टाइटन्स के लिए काफी अहम है, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल इस मैच को जीतकर टॉप 2 में बना रहना चाहेंगे। ताकि गुजरात टाइटन्स को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिल सके।

IPL 2025, GT vs LSG मुकाबले में शुभमन गिल को करना होगा यह काम

बता दें कि गुजरात टाइटन्स अभी प्वॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर काबिज है। इसमें कप्तान शुभमन गिल की अहम भूमिका रही है। शुभमन गिल ने 12 मुकाबलों में 600 से अधिक रन बनाए हैं। आईपीएल 2025, जीटी बनाम एलएसजी मैच में गिल के पास ऑरेंज कैप हासिल करने का अवसर होगा। गिल अभी रनों के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। इसके साथ ही गुजरात टाइटन्स के ओपनर साई सुदर्शन इस सीजन कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष पर बने हुए हैं। ऐसे में शुभमन गिल की कोशिश होगी कि वह अपनी टीम के इसी प्रदर्शन को आगे लेकर जाए और प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष 2 में बने रहे।

आईपीएल 2025, जीटी बनाम एलएसजी मैच में दिखेगा 27 करोड़ी कप्तान का जादू?

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के पास आज का मुकाबला जोड़कर अभी 2 मैच बाकी है। ऋषभ पंत का प्रयास होगा कि वह अपनी टीम को आखिरी दो मुकाबले जीताकर अच्छे ढंग से इस आईपीएल सीजन से विदा लें। अभी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है। अगर 27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत की टीम अपने दोनों मैच जीत जाती है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में टीम के पास 5वें नंबर पर पहुंचने का मौका है। लखनऊ के ओपनर मिशेल मार्श और अन्य बैटर्स भी आखिरी 2 मैचों में कमाल का प्रदर्शन दिखा सकते हैं। हालांकि, IPL 2025, GT vs LSG मैच में एक बार फिर सबकी निगाहें 27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत पर होगी। क्या ऋषभ पंत का जादू दिखेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories