Home स्पोर्ट्स IPL 2025, RCB vs GT: 18 करोड़ का यह खिलाड़ी Virat Kohli...

IPL 2025, RCB vs GT: 18 करोड़ का यह खिलाड़ी Virat Kohli के लिए खड़ी करेगा दिक्कतें! हाई स्कोरिंग मैच में हिसाब बराबर करने उतरेंगे Shubman Gill

IPL 2025, RCB vs GT: Virat Kohli के लिए खतरा बन सकता है 18 करोड़ का यह खिलाड़ी। बेंगलुरु के हाई स्कोरिंग मैच में Shubman Gill हिसाब बराबर करने उतरेंगे।

IPL 2025, RCB vs GT
Photo Credit: Google

IPL 2025, RCB vs GT: बुधवार को आरसीबी फैन्स एक बार फिर Virat Kohli को देखेंगे। आईपीएल 2025, आरसीबी बनाम जीटी के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में धांसू भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इस मैच में जहां एक ओर सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, तो वहीं, गुजरात टाइटन्स का एक अनुभवी खिलाड़ी किंग कोहली के लिए कई परेशानियां खड़ी कर सकता है। गुजरात टाइटन्स के कप्तान Shubman Gill और बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार दोनों ही इस मैच को जीतना चाहेंगे। शुभमन गिल इस मैच को जीतकर बेंगलुरु से अपना हिसाब बराबर करना चाहेंगी।

IPL 2025, RCB vs GT मैच में किंग कोहली को इस खिलाड़ी से रहना होगा सतर्क

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के Virat Kohli इस वक्त बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं। मगर फिर भी आईपीएल 2025, आरसीबी बनाम जीटी मैच में विराट कोहली को थोड़ा संभलकर खेलना होगा। गुजरात टाइटन्स की टीम में अफगानी स्टार ऑल राउंडर राशिद खान हैं। गुजरात ने राशिद खान को 18 करोड़ रुपये देकर इस सीजन के लिए रिटेन किया था।

ऐसे में किंग कोहली को राशिद खान जादू दिखाने वाली गेंदों से सावधान रहना होगा। कई बार देखा गया है कि विराट कोहली स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ थोड़ा फंसते हैं। वहीं, गुजरात टाइटन्स के कप्तान Shubman Gill कोहली को जल्दी आउट करने के लिए राशिद खान का इस्तेमाल उनके सामने कर सकते हैं। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी की परीक्षा भी देखने को मिलेगी।

आईपीएल 2025, आरसीबी बनाम जीटी मैच में गुजरात के कप्तान कर पाएंगे हिसाब बराबर

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो पता चलता है कि इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं। ऐसे में IPL 2025, RCB vs GT मैच में ढेर सारे रन बनने की संभावना है। इस हाई स्कोरिंग में Virat Kohli जिस फॉर्म में चल रहे हैं, अगर उनका दिन सही रहा, तो वो शतक भी बना सकते हैं। विराट कोहली के लिए आरसीबी फैन्स काफी बेताब नजर आते हैं।

वहीं, गुजरात टाइटन्स के कप्तान Shubman Gill बेंगलुरु के मैदान पर अपना हिसाब बराबर करना चाहेंगे। आपको बता दें कि आरसीबी और जीटी के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 में बेंगलुरु ने बाजी मारी है। वहीं, 2 मैच गुजरात टाइटन्स ने जीते हैं। मगर 2023 के बाद शुभमन गिल की गुजरात टीम ने बेंगलुरु को नहीं हराया है। आज का मैच जियोहॉटस्टार ऐप के जरिए मोबाइल पर मुफ्त में देखा जा सकता है।

Exit mobile version