मंगलवार, मई 14, 2024
होमस्पोर्ट्सIPL Viral Video: जब David Miller ने आतिशी बल्लेबाजी कर छुड़ाए थे...

IPL Viral Video: जब David Miller ने आतिशी बल्लेबाजी कर छुड़ाए थे RCB के छक्के, जड़ा था दूसरा तेज शतक

Date:

Related stories

क्या पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी Mohammad Amir बन पाएंगे IPL का हिस्सा, जानिए इस दावे में कितना है दम

Mohammad Amir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारतीय क्रिकेट का वो लीग है जिसने वैश्विक क्रिकेट के मंच पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। इसकी खास वजह है इस दौरान खिलाड़ियों को दिया जाने वाला पुरस्कार व इसकी अन्य भव्यता

IPL Viral Video: आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। पंजाब किग्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर इस साल शानदार फॉर्म में है। वो जमकर रन बरसा रहे है। लेकिन डेविड मिलर की आईपीएल 2023 में खेली कई आक्रामक शतकीय पारी हर किसी क्रिकेट फैंस को याद है। डेविड मिलर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था,जिसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।

डेविड मिलर ने जड़ा था आतिशी शतक

आईपीएल 2013 का 51वां लीग मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर के बीच खेला गया। इस मैच में डेविड मिलर का आतिशी शो देखने को मिला। डेविड मिलर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 38 गेंदों पर शतकीय पारी खेली। उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजी की जमकर धुनाई की। डेविड मिलर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 8 चौके और सात छक्के लगाए। डेविड मिलर की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। यानी मिलर ने अपनी 1011 रनों की शतकीय पारी में 74 रन सिर्फ ब्राउंडी के जरिए बनाए। डेविड मिलर की आक्रामक बल्लेबाजी का वीडियो।

Also Read: KKR VS SRH IPL 2023: Marco Jansen ने अपनी रफ्तार के KKR के टॉप ऑर्डर को गिराया, पावरप्ले में दिए दो बड़े झटके

डेविड मिलर का आईपीएल करियर 

डेविड मिलर के आईपीएल करियर की बात करें तो डेविड मिलर ने अभी तक 108 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। मिलर ने 108 मुकाबलों में करीब 38 की औसत से 2505 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2505 रन बनाए। इस दौरान डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। डेविड मिलर का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 101 रन नाबाद रहा है।

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के लिए उन्हें फिर 3 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया।

Also Read: KKR VS SRH IPL 2023: Marco Jansen ने अपनी रफ्तार के KKR के टॉप ऑर्डर को गिराया, पावरप्ले में दिए दो बड़े झटके

Divyanshu Rao
Divyanshu Raohttp://www.dnpindiahindi.in
दिव्यांशु राव DNP INDIA Hindi में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। दिव्यांशु पिछले तीन साल से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे स्पोर्ट्स बीट पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ईटीवी भारत में काम कर चुके हैं।

Latest stories