Jasprit Bumrah: बुम-बुम बुमराह ने IND vs AUS टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्टेलियाई टीम के छक्के छुड़ा दिए है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच Border Gavaskar Trophy का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जा रहा है। जहां तेज गेंदबाज और कप्तान Jasprit Bumrah ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल IND vs AUS टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था और महज 150 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
हालांकि इसका बदला भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया से लिया और बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम कर नया कीर्तिमान हासिल कर लिया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट मिल गया है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि बीते कुछ टेस्ट मैचों में बतौर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। आईए आपको बताते है पूरी डिटेल।
Jasprit Bumrah ने IND vs AUS मैच में हासिल किया नया कीर्तिमान
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने IND vs AUS टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम के पसीने छुड़ा दिए। बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट झटके, इसका नतीजा यह रहा है कि भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को महज 104 रनों पर ऑल आउट करके पहली पारी में 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही बुमराह ने नया कीर्तिमान हासिल कर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की बराबरी कर ली है। दरअसल जसप्रीत बुमराह, कपिल देव के बाद ऐसे गेंदबाज बन गए है जिन्होंने SENA देशों ( साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ) के भारत की ओर से सबसे अधिक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
क्या Jasprit Bumrah के तौर पर मिला Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट?
IND vs AUS के पहले टेस्ट मैच में Jasprit Bumrah के शानदार प्रदर्शन के बाद से अब सवाल खड़े हो रहे है कि क्या भारतीय टीम को टेस्ट मैचों का नया कप्तान मिल गया है। मालूम हो कि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में बुमराह को कप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि बीते कई टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान और बल्लेबाज Rohit Sharma का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खीलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को करारी हार मिली थी, और टीम ने सीरीज गंवा दी थी। हालांकि यह तो आने वाले समय ही बताएगा कि क्या बतौर कप्तान बुमराह को आने वाले मैचों की कप्तानी दी जाती है या नहीं।
Rohit Sharma के प्रदर्शन पर उठ रहे है सवाल
आपको बताते चले कि भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन बीते कई मैचों में निराशाजनक रहा है। हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भी बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं अब IND vs AUS के पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी के बाद से कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या आने वाले समय में लगातार खराब प्रदर्शन के कारण सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है।