Home विडियो MI vs GG WPL 2023: ‘वाह क्या जबरदस्त शॉट है’ Nat Sciver-Brunt...

MI vs GG WPL 2023: ‘वाह क्या जबरदस्त शॉट है’ Nat Sciver-Brunt ने स्टंप के पीछे घूमकर लगाया अद्भुत छक्का, देखें Video

0
MI vs GG WPL 2023

MI vs GG WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में मंगलवार को लीग का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स (MI vs GG WPL 2023) बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात जाएंट्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज नट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस दौरान उन्होंने एक बेहतरीन छक्का भी लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नट साइवर-ब्रंट ने लगाया अद्भुत छक्का

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम की तरफ से नट साइवर-ब्रंट ने 31 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। लेकिन उनके द्वारा खेला गया छक्का कमाल का रहा है। दरअसल, मुंबई पारी के 11 वें ओवर में गेंदबाजी कर रही किम गर्थ की गेंद पर साइवर-ब्रंट स्टंप के पीछे घूमकर एक शॉर्ट गेंद को हवा में तेजी से खेला। गेंद बल्ले से लगकर तेजी से बाउंड्री की तरफ गई जिसे अंपायर ने छक्का करार दिया। उनके द्वारा खेले गए इस अद्भुत शॉट देख हर कोई हैरान रह गया।

Also Read: IPL 2023: 21 साल के बल्लेबाज ने आईपीएल से पहले भरी हुंकार, गेंदबाजों को दी चेतावनी कहा – ‘एक ओवर में 4 छक्के मारूंगा’

Video देखने निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.wplt20.com/videos/m12–mi-vs-gg-natalie-sciver-six-6322555268112

मुंबई ने बनाए 162 रन

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही गुजरात की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई की मजबूत बैटिंग लाइनउप को 162 रनों पर ही रोक दिया। मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। कौर ने मात्र 30 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने भी 44 रनों की पारी खेली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

MI Team: हरमनप्रीत कौर (c), हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (wk), नट साइवर-ब्रंट, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर।

GG Team: स्नेह राणा (c), सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा (wk), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड।

Exit mobile version