सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमस्पोर्ट्सPro Panja League: देश में पहली बार प्रो पंजा लीग की शुरुआत,...

Pro Panja League: देश में पहली बार प्रो पंजा लीग की शुरुआत, ये टीमें लेंगी हिस्सा

Date:

Related stories

Viral Video: लड़के के शॉट्स पकड़कर झूला बंदर, देखें युवक ने फिर कैसे बचाई इज्जत?

Viral Video: कभी-कभी इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता...

Pro Panja League: भारत में आईपीएल के बाद एक से एक नए लीग निकलकर आ रहे हैं जिसमें अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसी कड़ी में पहली बार प्रो पंजा लीग की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग के सभी मैचों को देखने के लिए दर्शकों को कोई पैसा नहीं देना होगा।आपको बता दें कि प्रो पंजा लीग में देश के कुल 180 आर्मी रेसलर्स अपने दमखम का जादू बिखेरते नजर आएंगे। इस प्रो लीग में कुल 6 टीमें भाग लेंगी जिसमें से राक हैदराबाद, मुंबई मसल, रोहतक राउडीज, लुधियाना लॉयंस, बड़ौदा बादशाह और कोच्चि केडी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा। प्रो पंजा लीग के सभी मैच दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

विजेता टीम पर होगी इनामी राशि की बरसात

प्रो पंजा लीग को शुरू करने का सारा श्रेय प्रीति झांगयानी के पति प्रवीण डबास को जाता है। प्रवीण ने एक न्यूज़ चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में बताया है कि चैंपियन टीम को कुल 20 लाख रूपए की इनामी राशि दी जायेगी जबकि उपविजेता टीम को 5 लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट को भी पुरस्कृत करने की योजना है। इस लीग में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, राजस्थान, ओडिशा, असम, मणिपुर सहित तमाम राज्यों के रेसलर इस प्रतियोगिता में एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।इस प्रतियोगिता के शुरू हो जाने से उन तमाम पंजा रेसलर्स को राहत मिली होगी जो कई वर्षों से इस तरह की लीग शुरू होने का इंतजार कर रहे थें। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले जाने इस प्रतियोगिता के लिए दर्शकों की एंट्री बिलकुल फ्री है। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले शाम के 7 बजे से 9 बजे के बीच खेले जायेंगे।

इन चैनलों पर देख सकते हैं मुकाबले

आपको बता दें कि प्रो पंजा लीग का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 एसडी और सोनी टेन 1 एचडी चैनल्स पर होगा. अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग के शौक़ीन हैं तो फैन कोड ऐप पर लाइव प्रसारण का आनंद उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories