PSL के मैच नंबर 25 में जमकर रनों की बरसात हुई। एक ही T20 मैच में कुल 483 रन बने। मुकाबले में बाबर आज़म और जेसन रॉय दो शतक देखने को मिले। जेसन रॉय को बाबर आज़म की टीम का कोई गेंदबाज़ आउट नहीं कर पाया और उन्होंने आसानी से क्वेटा ग्लेडिएटर्स को ये मैच जीता दिया। हालांकि इस मुकाबले में एक और भी अजीब किस्म की घटना घटी। पेशावर ज़ल्मी के अनुभवी फास्ट बॉलर वहाब रियाज़ ने एक बल्लेबाज को किस किया। वो थे क्वेटा टीम के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल। वहाब ने मार्टिन गप्टिल को आउट कर दिया और जब वे पवेलियन लौटने लगे तो वहाब ने उनके सिर पर किस कर दिया। उस समय पारी का तीसरा ओवर चल रहा था।
वहाब रियाज़ ने लुटाए इतने ज़्यादा रन
"I got this", said @WahabViki #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvQG pic.twitter.com/K0WIMaklHT
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 8, 2023
वहाब रियाज़ मार्टिन गप्टिल को चलता करने के बाद काफी खुश हुए। लेकिन उनकी ये खुशी ज़्यादा देर तक नहीं टिक सकी। बाद में बल्लेबाज़ों ने जमकर उनकी गेंद पर रन बनाए। वहाब ने अपने स्पेल के चार ओवर पूरे डाले लेकिन पूरे 56 रन खर्चे। इसी टूर्नामेंट के एक मैच में वहाब इफ्तिखार अहमद के हाथों एक ही ओवर में छह छक्के भी खा चुके हैं।
बाबर आजम के दल को झेलनी पड़ी शिकस्त
इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टीम ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवरों में कुल 240 का एक विशाल टोटल बना दिया। मुकाबले में बाबर आज़म ने शानदार शतक भी ठोका। उन्होंने 115 रनों की एक अच्छी पारी खेली। उनके अलावा सायम अय्यूब ने भी ताबड़तोड़ अंदाज़ में 34 गेंदों का सामना कर 74 रन बनाए। लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों की शानदार पारियां टीम के काम नहीं आ सकी। जेसन रॉय के ताबड़तोड़ शॉट्स के आगे बाबर आज़म के बॉलर्स की एक ना चली। जेसन रॉय ने 145 रन बना डाले।
ये भी पढें:‘न त GM न त DM ई त CM होईए, जानें कैसे Tej Pratap के वीडियो ने Bihar में बिखेरा सियासी जादू






