शनिवार, दिसम्बर 6, 2025
होमस्पोर्ट्सRavi Shastri: गौतम गंभीर, केएल राहुल नहीं, पूर्व कोच के बयान से...

Ravi Shastri: गौतम गंभीर, केएल राहुल नहीं, पूर्व कोच के बयान से हलचल तेज, खराब प्रदर्शन को लेकर इस व्यक्ति को ठहराया जिम्मेदार; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Ravi Shastri: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे मैच का आज आखिरी मुकाबला आज दोपहर से खेला जाएगा। बता दें कि भारत के लिए आज करो या मरो वाला मैच है, क्योंकि टेस्ट सीरीज गवाने के बाद अब खेल प्रेमियों की नजर वनडे पर है। वहीं मुकाबला 1-1 से बराबर है। इसी बीच भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर भी तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

खराब प्रदर्शन के बीच पूर्व कोच के बयान से हलचल तेज

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले मैच में भारतीय टीम ने 350 से अधिक का रन बनाया था, लेकिन तब भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारत को टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलना पड़ा था। इसी बीच प्रभात खबर को दिए एक इंटरव्यू में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को लेकर प्रतिक्रिया दी है। माना जा रहा है कि उन्होंने खराब प्रदर्शन को लेकर इशारों-इशारों में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर पर कटाक्ष किया है।

उन्होंने कहा कि “बुमराह दादा बॉलर हैं। बुमराह को लेने के लिए भी अक्ल होनी चाहिए ना। आपने उन्हें सफ़ेद गेंद का गेंदबाज़ बनाया था, तो वो लाल गेंद के गेंदबाज़ कैसे हो गए”? हालांकि रवि शास्त्री ने खुले तौर पर किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा चीफ सेलेक्टर के ऊपर ही था।

भारतीय टीम के लिए आज करो या मरो की स्थिति

दोपहर 1:30 बजे से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों वाली वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें 1-1 मैच की बराबरी पर है। हालांकि विराट कोहरी का शानदार प्रदर्शन जारी है। वह लगातार दो वनडे में शतक लगा चुके है। जिसके बाद फैंस उम्मीद कर रहे है कि आज भी कोहली शतक लगाकर फैंस को खुश कर दे। वहीं प्लेइिंग इलेवन को लेकर अभी संशय बरकरार है। वहीं अब देखना होगा कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में करारी हार का बदला लेती है या नहीं।

Latest stories