Home ख़ास खबरें RCB Captain: खत्म हुआ इंतजार, Virat Kohli नहीं; Rajat Patidar संभालेंगे IPL...

RCB Captain: खत्म हुआ इंतजार, Virat Kohli नहीं; Rajat Patidar संभालेंगे IPL 2025 में Royal Challengers Bengaluru की कमान

RCB Captain: Royal Challengers Bengaluru ने IPL 2025 के आगाज से पहले Rajat Patidar को अपना कप्तान घोषित कर दिय है। Virat Kohli नहीं, रजत पाटीदार टीम की कमान संभालेंगे।

0
RCB Captain
Photo Credit: Google

RCB Captain: आईपीएल 2025 शुरू होने में लगभग एक महीने का वक्त बचा है। ऐसे में लोगों को यह जानना था कि आखिर Royal Challengers Bengaluru का कप्तान कौन होगा। मगर गुरुवार को आरसीबी कप्तान की घोषणा हो गई। 31 साल के मिडिल ऑर्डर बैटर Rajat Patidar IPL 2025 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कमान संभालेंगे।

आपको बता दें कि लंबे समय से इस बात की चर्चा थी कि इंडियन स्टार बैटर Virat Kohli टीम के कप्तान बन सकते हैं। हालांकि, अब रजत पाटीदार के नाम का आधिकारिक ऐलान हो गया है। ऐसे में विराट कोहली पहले की तरह ही एक बार फिर सिर्फ बैटर की भूमिका अदा करेंगे।

Rajat Patidar बनें RCB Captain, IPL 2025 में दिखाएंगे दम!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2025 के दौरान Royal Challengers Bengaluru टीम की कमान Rajat Patidar के हाथों में होगी। इस बात की पुष्टि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कर दी है। रजत पाटीदार आरसीबी कप्तान बन गए हैं, ऐसे में इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया तक पर इस बैटर के बारे में काफी चर्चा हो रही है।

इसके साथ उन सभी अटकलों पर विराम लग गया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि Virat Kohli टीम को लीड करेंगे। हालांंकि, विराट कोहली के फैन्स को इस खबर से थोड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि फैन्स चाहते थे कि किंग कोहली ही आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभालें। मालूम हो कि बीते कुछ से सालों से फाफ डु प्लेसिस बेंगलुरु टीम की कप्तानी कर रहे थे। मगर अब आरसीबी फैन्स को नया कप्तान मिल गया है।

Royal Challengers Bengaluru के कोच ने किया आरसीबी कप्तान का ऐलान

इंडिया के स्टार बैटर Virat Kohli ने Royal Challengers Bengaluru के एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर बताया कि सभी खिलाड़ियों ने यह तय किया है कि IPL 2025 के दौरान Rajat Patidar रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नेतृत्व करेंगे। RCB Captain की घोषणा करते हुए मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि रजत पाटीदार मध्य प्रदेश की टीम संभालते हैं, ऐसे में उनका अंदाज हमें पसंद आया। विराट कोहली टीम को लीड करने में रजत पाटीदार की कुछ सहायता कर सकते हैं। ऐसे में अब आरसीबी फैन्स को आईपीएल 2025 के शुरू होने का इंतजार है।

Exit mobile version