Monday, January 20, 2025
Homeविडियो'अरे भाई मैं किधर भी नहीं…' आखिर क्यों IND vs AUS Final...

‘अरे भाई मैं किधर भी नहीं…’ आखिर क्यों IND vs AUS Final Test से बाहर हुए थे Rohit Sharma? रिटायरमेंट की अटकलों पर दिया बेधड़क जवाब

Date:

Related stories

Rohit Sharma के नेतृत्व में Champions Trophy खेलेगी भारतीय टीम! Virat Kohli से इतर Shubhman Gill को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान अंतत: हो गया है। टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर और रोहित शर्मा ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहुप्रतिक्षित टीम का ऐलान किया।

IND vs AUS 4th Test: Rohit Sharma पर Mark Waugh की टिप्पणी के बाद Ravi Shastri की प्रतिक्रिया, Virat Kohli के लिए कही बड़ी...

IND vs AUS 4th Test: धीमा स्ट्राइक रेट, बेहद कम औसत के साथ बल्ले से निकल रहा रन। ये Rohit Sharma की वर्तमान प्रदर्शन का एक संक्षिप्त परिचय है। IND vs AUS 5th Test में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।

Rohit Sharma: IND vs AUS फाइनल टेस्ट में रोहित शर्मा जब नजर नहीं आए तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि उन्होंने अपने अंतिम टेस्ट मैच खेल लिए है और अब आगे टेस्ट मैच में नजर नहीं आएंगे। हालांकि इस सब के बीच सिडनी टेस्ट के दौरान उन्होंने इस मामले में चुप्पी तोड़ी और अपने अंदाज में इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। Rohit Sharma ने बताया कि वह कहीं भी नहीं जा रहे हैं सिर्फ खराब परफॉर्मेंस की वजह से उन्होंने सिडनी टेस्ट ना खेलने का फैसला लिया। रोहित शर्मा रिटायरमेंट को लेकर कुछ ऐसा कहा जो उनके फैंस के लिए खुशखबरी है।

IND vs AUS Final Test के बीच Rohit Sharma ने खुद को बताया जिम्मेदार

स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने IND vs AUS फाइनल टेस्ट के बीच कहा, “यह संन्यास लेने का फैसला नहीं है, न ही मैं खेल से दूर जा रहा हूं। मैंने इस मैच के लिए इसलिए नाम वापस ले लिया है क्योंकि मैं इस समय रन नहीं बना पा रहा था। बेट नहीं चल रहा है।” उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि समय के साथ चीजें ठीक हो जाएगी जिम्मेदार आदमी हूं। दो बच्चे का बाप हूं मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है। मैं गेम से बाहर हूं क्योंकि बैट अभी नहीं चल रहा है।”

Rohit Sharma ने कहा IND vs AUS Final Test के बीच ‘बैट काम करेगा’

रोहित शर्मा ने आगे कहा, “इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद बैट काम नहीं करेगा, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 2 महीने बाद बैट काम नहीं करेगा। हमने क्रिकेट में बहुत कुछ देखा है, हर मिनट, हर सेकंड, हर रोज़ ज़िंदगी बदलती है। इसलिए मुझे खुद पर यह विश्वास है कि चीज़ें बदलेंगी लेकिन साथ ही आप जानते हैं कि मुझे यथार्थवादी भी होना चाहिए।”

Rohit Sharma ने खुद लिया था IND vs AUS Final Test से हटने का फैसला

IND vs AUS फाइनल टेस्ट के दौरान रोहित ने कह दिया कि बैटिंग फॉर्म अच्छा नहीं होने के कारण सिडनी मैच वह नहीं खेले है। ऐसे में रिटायरमेंट की अफवाहों पर खुद रोहित शर्मा ने विराम लगा दिया और उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं क्योंकि सिडनी टेस्ट में भले ही वह दिखाई न दिए हो लेकिन आने वाले समय में वह बल्लेबाजी से एक बार फिर जादू दिखाएंगे। रोहित शर्मा ने इस बारे में कहा, “मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बैट से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया।”

Rohit Sharma हुए IND vs AUS Final Test में मुखर

दरअसल Jatin Sapru जब रोहित शर्मा से कहते हैं कि हर भारतीय क्रिकेट फैंस आपके लिए आभारी है आपको एक कप्तान और लीडर के तौर पर देखकर। इस पर रोहित शर्मा कहते हैं, ‘अरे भाई मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।’ इतना कह कर वह वहां से चले जाते हैं। रोहित शर्मा कहते हैं, “मैं इतनी दूर से आया हूं यहां पर बाहर बैठने थोड़ी आया हूं। मैं मैच खेलने थोड़े नहीं आया हूं और मेरे को जिताना है टीम को पहले दिन जब आया था 2007 में तब से लेकर यही है कि मैच जीतना है।”

Rohit Sharma ने की IND vs AUS Final Test में यंग प्लेयर्स की तारीफ

वहीं इन अफवाहों के बीच रोहित शर्मा ने IND vs AUS फाइनल टेस्ट के बीच भारतीय टीम में खेलने वाले यंग खिलाड़ियों की सराहना की और कहा हमारे बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और हम जानते हैं कि यह उनके बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। चुनौती लगातार दबाव बनाए रखना है और हमने इस सेशन में 5 विकेट लिए गेंदबाजी के साथ-साथ कैचिंग भी अच्छी थी। अगला स्टेशन महत्वपूर्ण होने जा रहा है टेस्ट क्रिकेट में ऐसा ही होता है हमने पिछला सीजन जीता था और उम्मीद है कि अगला सीजन भी जीतेंगे।

बता दें कि में 185 रनों पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 164 रन पर 8 विकेट के नुकसान पर है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प है कि आखिर कौन इंडिया वर्सिज ऑस्ट्रेलिया 5th टेस्ट मैच में अपनी जीत दर्ज करती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories