Shubman Gill: क्रिकेट लवर्स को शनिवार को गहरा झटका लगा, जब भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में शामिल नहीं किया गया। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल को नहीं रखा गया, तो क्रिकेट गलियारों में कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई। भारतीय चयनकर्ताओं ने गिल को बड़े टूर्नामेंट से बाहर किया और साथ ही उनसे उपकप्तानी भी छीन ली गई।
Shubman Gill को पूर्व चैंपियन खिलाड़ी ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर?
‘PTI’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर रखने के पीछे भारत को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है। भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर का नाम लिया जा रहा है। गौतम गंभीर इस वक्त भारत के हेड कोच भी हैं। ऐसे में रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुभमन गिल की खराब फॉर्म और पिछले कई मैचों में रन न बनाने के कारण हेच कोच ने चौंकाने वाला कदम लिया। ऐसे में संजू सैमसन को फिर से ओपनर के तौर पर टीम में वापस लाया गया है। बताया जा रहा है संजू सैमसन ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया में विकटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे।
शुभमन गिल की खराब फॉर्म और संजू सैमसन को मिला मौका
रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें एशिया कप के लिए वाइस-कैप्टन बनाया गया और संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया। मगर अब भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अपने फैसले में सुधार करते हुए संजू सैमसन को बड़े टूर्नामेंट में अवसर दिया है।
मालूम हो कि एशिया कप 2025 से पहले गिल लगभग एक साल से भारत की टी20 टीम से बाहर थे। इस दौरान संजू सैमसन ने ओपनर के तौर पर काफी प्रभावित किया था, यहां तक कि उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में दो शतक भी लगाए थे। हालांकि, टी20 टीम में गिल की वापसी और उसके बाद उन्हें उप-कप्तानी मिलने के कारण सैमसन को अपनी जगह गंवानी पड़ी।






