Virat Kohli: बीते दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में पहला वनडे मैच खेला गया। इस दौरान लोगों की जिन खिलाड़ियों की नजर थी, वह थे विराट कोहली और रोहित शर्मा। गौरतलब है कि काफी लंबे समय के बाद दोनों ने मैदान में वापसी की थी, मैच के दौरान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना 52वां शतक जड़ा। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया कि क्या विराट और रोहित का 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना पक्का है? वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गवस्कर ने विराट कोहली और सचिन को लेकर एक ऐसा बयान दिया है। जिससे नई बहस छिड़ गई है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Virat Kohli और सचिन को लेकर क्या बोले सुनील गावस्कर
बीते दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस दौरान उन्होंने जो क्रिकेटर सबसे चर्चा का विषय बना रहा, वह थे विराट कोहली, बताते चले कि लंबे अरसे बाद किंग कोहली ने अपना 52वां शानदार शतक जड़ा। जिसके बाद एक बहस छिड़ गई कि की वनडे क्रिकेट में महानतम खिलाड़ा कौन है। इसी को लेकर सुनील गवस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जियो हॉटस्टार से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि
“जो लोग विराट कोहली के साथ और उनके खिलाफ खेले हैं, वे सभी इस बात पर सहमत हैं कि वह वनडे क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी हैं। रिकी पोंटिंग ने भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है, ऑस्ट्रेलियाई लोगों से प्रशंसा पाना बहुत मुश्किल है। जब आप सचिन के पास से गुज़रते हैं, तो आपको पता चल जाता है कि यह खिलाड़ी कहाँ खड़ा है।” जिसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि क्या विराट कोहली जल्द सचिन को पीछे छोड़ने जा रहे है।
क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 वनडे वर्ल्ड कप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही शानदार बल्लेबाजी की, अगर स्कोरकॉर्ड की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए अफ्रीका को 349 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 332 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। वहीं अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा की पारी की बात करें तो किंग कोहली ने 120 गेंदों पर शानदार 135 रन बनाएं, तो वहीं रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या विरोट और रोहित 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है। हालांकि यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन जिस हिसाब से दोनों ने बल्लेबाजी की है। आने वाले दिनों में फैंस को और एक्शन देखने को मिल सकता है।






