WCL 2025 IND vs PAK: भारत के बाहर भी क्रिकेट का काफी खुमार देखने को मिलता है। इन दिनों इंग्लैंड में डब्ल्यूसीएल यानी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का आयोजन हो रहा है। ऐसे में रविवार को इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के टूर्नामेंट का अहम मैच होना था। मगर मैच से पहले ही इंडिया के गब्बर क्रिकेटर यानी Shikhar Dhawan ने अपनी दहाड़ से पाकिस्तान को धकेल दिया है। दरअसल, शिखर धवन ने डब्ल्यूसीएल 2025 भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले अपनी आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में मैच से हटने का ऐलान कर दिया है। शिखर धवन ने अपनी पोस्ट में कहा कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
WCL 2025 IND vs PAK: Shikhar Dhawan ने पोस्ट कर कही यह बात
इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे Shikhar Dhawan ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जो कदम 11 मई को लिया, उसपे आज भी वैसे ही खड़ा हूं, मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।’ वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डब्ल्यूसीएल 2025 भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले शिखर धवन के अलावा कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी मुकाबले में हिस्सा लेने से मना कर दिया। इसमें हरभजन सिंह, सुरेश रैना और यूसुफ पठान का नाम शामिल है।
डब्ल्यूसीएल 2025 भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले हुआ रद्द
वहीं, रविवार को India Champions vs Pakistan Champions के मैच से पहले डब्ल्यूसीएल ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाले मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के मध्य इंग्लैंड के एजबेस्टन में यह मैच रविवार को रात 9 बजे शुरू होना था। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान के अलावा कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें शामिल हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में दुनिया के संन्यास ले चुके क्रिकेटर भाग लेते हैं। भारतीय टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, और विनय कुमार समेत अन्य रिटायर हो चुके भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं।
डब्ल्यूसीएल 2025 भारत बनाम पाकिस्तान मैच क्यों हुआ रद्द?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी अधिक तनाव बना हुआ है। ऐसे में कई भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने से मना कर दिया। मालूम हो कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का यह दूसरा सीजन है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के पहले संस्करण में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब अपने नाम किया था।