शुक्रवार, मई 17, 2024
होमटेकएक-दो नहीं बल्कि Acer ने 6 Editing Laptops लॉन्च कर मचाया तहलका,...

एक-दो नहीं बल्कि Acer ने 6 Editing Laptops लॉन्च कर मचाया तहलका, जानें क्या है खासियत और कीमत?

Date:

Related stories

MP Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं लू का सितम! जानें मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज को लेकर क्या है IMD की रिपोर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। राज्य के कई इलाके ऐसे हैं जहां लू का सितम नजर आ रहा है तो कई इलाकों में काले बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार हैं।

Acer Laptops: अगर आप एडिटिंग करने के लिए कोई बढ़िया लैपटॉप तलाश कर रहे हैं तो बता दें कि Acer ने अपने 6 नए एडिटिंग लैपटॉप्स को लॉन्च कर दिए हैं। इन सभी लैपटॉप्स को एक इवेंट Next@Acer के दौरान लॉन्च किया गया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी Predator, Vero और Swift Series में नए मॉडल अपडेट किए हैं। कंपनी द्वारा नए लॉन्च किए गए लैपटॉप (Acer Laptops) में Acer Triton 14, Acer Triton 17 X, Acer Helios 3D 15 SpetialLabs, Acer Helios Neo 16, Acer Aspire Vero 15 और Acer Swift X 16 शामिल हैं। आइए जानते हैं कैसे हैं ये नए-नवेले एसर के लैपटॉप्स?

ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम आती हैं भारत की ये सबसे सस्ती CNG कारें! माइलेज और फीचर्स के दम पर बनी किंग

Acer Triton 14

कंपनी ने Acer Triton 14 में 14 इंच की डिस्प्ले दी है जो 165 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 13th Gen Intel Core i7-13700H प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इस लैपटॉप में 32GB रैम दी है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 1,23,000 रुपए है।

Acer Triton 14
Acer Triton 14

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

Acer Triton 17 X

इस लैपटॉप में 17 इंच की डिस्प्ले के साथ 13th Gen Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4090 GPU का सपोर्ट दिया गया है। इसमें स्टोरेज के लिए 32GB का RAM दिया गया है जिसे SSD कार्ड लगाकर 4TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 3,11,820 रुपए है। कहा जा रहा है कि इस लैपटॉप को मई में US में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इसके बाद ही दूसरे देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Acer Triton 17 X
Acer Triton 17 X

Acer Helios 3D 15 SpetialLabs

इस लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU का सपोर्ट मिल रहा है। इसमें स्टोरेज के लिए 32GB का RAM दिया गया है जिसे SSD कार्ड लगाकर 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 15.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 2,87,000 रुपए है।

Acer Helios 3D 15 SpetialLabs
Acer Helios 3D 15 SpetialLabs

Acer Helios Neo 16 

Acer Helios Neo 16 में i9 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU दिया गया है। इसमें 16 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जिसमें 250 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्टोरेज के लिए कंपनी ने इस लैपटॉप में 32GB का RAM दिया गया है जिसे SSD कार्ड लगाकर 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 98000 रुपए है।

Acer Helios Neo 16 
Acer Helios Neo 16

Acer Aspire Vero 15

Acer Aspire Vero 15 में कंपनी की तरफ से 15.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है और इसके साथ ही इसमें 16GB RAM दी गई है जिसे SSD कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें i7-1195G7 Processor और Intel Iris XE GPU दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 57 हजार रुपए है।

Acer Aspire Vero 15
Acer Aspire Vero 15

Acer Swift X 16

कंपनी की तरफ से इस लैपटॉप में 16 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 120 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें AMD Ryzen 9 7940H Processor और NVIDIA GeForce RTX 4050 GPU मिल रहा है। इसमें 16GB RAM दी गई है जिसे SSD कार्ड लगाकर 2TB तक Gen 4 SDD सपोर्ट मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 1,05,000 रुपए है।

Acer Swift X 16
Acer Swift X 16

ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम आती हैं भारत की ये सबसे सस्ती CNG कारें! माइलेज और फीचर्स के दम पर बनी किंग

Latest stories