Aadhaar Card :किसी भी भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बैंक से लेकर नौकरी और कोई भी सरकारी-गैरसरकारी काम के लिए इसका यूज होता है। लेकिन क्या आपको पता है? आधार कार्ड बैंक अकाउंट को भी खाली करवा सकता है। हैकर्स पैसों को चुराने के लिए आधार कार्ड इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का मिस यूज करते हैं। AePS के जरिए वो किसी का भी बैंक अकाउंट खाली करके भिखारी बना सकते हैं।
Aadhaar Card से हेकर्स कैसे निकाल सकते हैं पैसे?
आधार कार्ड इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे निकालने के लिए धोखेबाज एक प्लान के तहत काम करते हैं। इसके लिए वो आम जनता के दस्तावेजों को चुराते हैं। इसके लिए वो सरकारी दफ्तरों को शिकार बनाते हैं। यहां पर उन्हें पेपर्स में व्यक्ति के आधार कार्ड फिंगर प्रिंट मिल जाते हैं। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स चुराने के बाद आधार कार्ड नंबर निकाल लेते हैं। आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल मिलते ही वो बैंक से पैसे निकालने में जुट जाते हैं।आधार कार्ड इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम एक ऐसी सुविधा है, जिसके द्वारा बैंक से पैसे निकाले जा सकते हैं। इस सर्विस में चेक बुक या फिर एटीएम कार्ड की जरुरत नहीं पड़ती है। लेकिन इससे लिमिटेड अकाउंट ही बैंक से निकाले जा सकते हैं।
धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या करें?
इस धोखाधड़ी से बचने के लि आपको AePS की सुविधा और बायोमेट्रिक डेटा को बंद करना होगा। इसके लिए सबसे पहले mAadhaar ऐप पर जाएं। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें। यहां पर कुछ चीजों को वेरिफाई करना होगा। इसके बाद बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं। वहीं,आधार कार्ड इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम को भी लॉक कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने एटीएम, बैंक अकाउंट और पिन नंबर से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर ना करें।
