‘AC Bijli Bill: गर्मी ने मार्च में ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। ऐसे में अब गर्मी अप्रैल में कोहराम मचाने वाली है। मौसम विभाग की मानें, तो आगे आने वाले अप्रैल के दिन और भी तपिशभरे होंगे। ऐसे में काफी लोगों को अभी से इस बात की चिंता सताने लगी है कि अगले कुछ महीने एसी बिजली बिल काफी हाई रहने वाला है। इस वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती है। साथ ही लोग एसी से होने वाली बिजली खपत को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं।
अगर आपके पास 1.5 या फिर 2 टन का 5 Star Rating वाला AC है, तो आपको भी जानना चाहिए कि यह महीने में कितनी बिजली की खपत करेगा। इंटरनेट पर काफी लोग गर्मियां आते ही इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश करते हैं। मगर कई बार उन्हें इसका सही जवाब नहीं मिलता है। चलिए आगे जानते हैं 1.5 या फिर 2 टन का 5 Star Rating वाला AC महीने में कितने यूनिट बिजली की खपत करता है।
AC Bijli Bill: 1.5 टन का 5 Star Rating वाला AC कितनी खपत करेगा
अक्सर देखने को मिलता है कि लोगों को पता नहीं होता है कि उनके कमरे में लगा 1.5 टन का 5 Star Rating वाला AC महीने में कितनी यूनिट खर्च करता है। यहां पर अगर 1.5 टन 5 Star Rating वाला स्प्लिट AC की बात, तो यह एक घंटे में 840 वाट यानी 0.8kwh की बिजली खपत करता है। ऐसे में अगर आप एसी दिनभर में 8 घंटे चलाते हैं, तो यह 6.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा। यहां पर एक यूनिट बिजली का दाम 7.50 रुपये रखा है, ऐसे में एक दिन का खर्च 48 रुपये और महीनेभर का तकरीबन 1500 रुपये के करीब एसी बिजली बिल आ सकता है।
AC Bijli Bill: 2 टन का 5 Star Rating वाला AC कितनी खपत करेगा
वहीं, अगर आपके कमरे में 2 टन का 5 Star Rating वाला स्प्लिट AC लगा है, तो यह महीनेभर में 1.5 टन के मुकाबले अधिक बिजली की खपत करेगा। 2 टन का 5 Star Rating वाला एसी चलने पर अधिक कूलिंग देगा। साथ ही इसकी मोटर भी ज्यादा पावरफुल होगी। यही वजह है कि 2 टन के एसी को चलाने पर एसी बिजली बिल 1.5 टन के एसी के मुकाबले में ज्यादा ही रहेगा। 2 टन के एसी प्रति घंटे लगभग 1.6kwh से लेकर 2kwh यूनिट खर्च करता है। ऐसे में अगर आप दिनभर में 8 घंटे एसी चलाते हैं, तो महीनेभर में 3500 रुपये के करीब बिजली का बिल आ सकता है।
एसी बिजली बिल: 3 स्टार और 5 स्टार वाले एसी में अंतर
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 3 स्टार और 5 स्टार एसी में भी बड़ा अंतर होता है। 3 स्टार और 5 स्टार एसी में सबसे बड़ा अंतर दोनों की कीमत को लेकर होता है। जी हां, अगर आप बाजार से 3 स्टार वाला नया एसी खरीदते हैं, तो उसका दाम थोड़ा कम होगा। दूसरी ओर, 5 स्टार एसी खरीदने पर यूजर्स की जेब पर अधिक दबाव पड़ता है और इसे लेने के लिए अधिक दाम चुकाना होगा।
इसके साथ ही 5 स्टार एसी, 3 स्टार एसी की तुलना में बिजली की खपत कम करता है, तो AC Bijli Bill भी कम आता है। 5 स्टार एसी कम शोर के साथ ज्यादा कूलिंग करता है। जबकि 3 स्टार एसी अधिक आवाज के साथ कम और देर से कूलिंग करता है। इसके अलावा 5 स्टार एसी सेफ्टी के मामले में भी अधिक बेहतर माना जाता है। वहीं, 3 स्टार वाला एसी सेफ्टी के लिहाज से कम नंबर प्राप्त करता है।