Saturday, April 26, 2025
Homeटेकअगर आपके घर में हैं 1.5 या फिर 2 टन का 5...

अगर आपके घर में हैं 1.5 या फिर 2 टन का 5 Star Rating वाला AC, तो महीने में कितना खाएगा बिजली?

Date:

Related stories

आधी से भी कम कीमत में घर लाएं Whirlpool का ये 1.5 Ton वाला Air Conditioner, गर्मी को भगाएगा कोसों दूर

अगर आप बढ़िया एसी खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम है तो बता दें कि आप Whirlpool का 1.5 टन वाला 6th Sense एसी कम कीमत में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

घर को शिमला और मनाली जैसा ठंडा बनाने के लिए मंगाए ये Solar Air Conditioner, नहीं आएगा बिजली बिल

इस महंगाई के दौर में सोलर एसी खरीदना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सोलर एसी खरीदते समय आपको केवल एक बार ही पैसे खर्च करने पड़ते हैं उसके बाद हर महीने एसी के कारण आने वाले बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं।

खुलते ही कमरे को बर्फ का गोला बना देगा ये Portable AC, मात्र 307 रुपए की EMI पर ले जाएं घर

अगर आप किसी ऐसे उपकरण की तलाश में हैं जो बिजली जाने के बाद भी गर्मी में आपको ठंडक का अनुभव कराती रहे तो आप यह Portable AC खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं। इसकी कीमत भी बेहद कम है।

AC Bijli Bill: गर्मी ने मार्च में ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। ऐसे में अब गर्मी अप्रैल में कोहराम मचाने वाली है। मौसम विभाग की मानें, तो आगे आने वाले अप्रैल के दिन और भी तपिशभरे होंगे। ऐसे में काफी लोगों को अभी से इस बात की चिंता सताने लगी है कि अगले कुछ महीने एसी बिजली बिल काफी हाई रहने वाला है। इस वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती है। साथ ही लोग एसी से होने वाली बिजली खपत को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं।

अगर आपके पास 1.5 या फिर 2 टन का 5 Star Rating वाला AC है, तो आपको भी जानना चाहिए कि यह महीने में कितनी बिजली की खपत करेगा। इंटरनेट पर काफी लोग गर्मियां आते ही इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश करते हैं। मगर कई बार उन्हें इसका सही जवाब नहीं मिलता है। चलिए आगे जानते हैं 1.5 या फिर 2 टन का 5 Star Rating वाला AC महीने में कितने यूनिट बिजली की खपत करता है।

AC Bijli Bill: 1.5 टन का 5 Star Rating वाला AC कितनी खपत करेगा

अक्सर देखने को मिलता है कि लोगों को पता नहीं होता है कि उनके कमरे में लगा 1.5 टन का 5 Star Rating वाला AC महीने में कितनी यूनिट खर्च करता है। यहां पर अगर 1.5 टन 5 Star Rating वाला स्प्लिट AC की बात, तो यह एक घंटे में 840 वाट यानी 0.8kwh की बिजली खपत करता है। ऐसे में अगर आप एसी दिनभर में 8 घंटे चलाते हैं, तो यह 6.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा। यहां पर एक यूनिट बिजली का दाम 7.50 रुपये रखा है, ऐसे में एक दिन का खर्च 48 रुपये और महीनेभर का तकरीबन 1500 रुपये के करीब एसी बिजली बिल आ सकता है।

AC Bijli Bill: 2 टन का 5 Star Rating वाला AC कितनी खपत करेगा

वहीं, अगर आपके कमरे में 2 टन का 5 Star Rating वाला स्प्लिट AC लगा है, तो यह महीनेभर में 1.5 टन के मुकाबले अधिक बिजली की खपत करेगा। 2 टन का 5 Star Rating वाला एसी चलने पर अधिक कूलिंग देगा। साथ ही इसकी मोटर भी ज्यादा पावरफुल होगी। यही वजह है कि 2 टन के एसी को चलाने पर एसी बिजली बिल 1.5 टन के एसी के मुकाबले में ज्यादा ही रहेगा। 2 टन के एसी प्रति घंटे लगभग 1.6kwh से लेकर 2kwh यूनिट खर्च करता है। ऐसे में अगर आप दिनभर में 8 घंटे एसी चलाते हैं, तो महीनेभर में 3500 रुपये के करीब बिजली का बिल आ सकता है।

एसी बिजली बिल: 3 स्टार और 5 स्टार वाले एसी में अंतर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 3 स्टार और 5 स्टार एसी में भी बड़ा अंतर होता है। 3 स्टार और 5 स्टार एसी में सबसे बड़ा अंतर दोनों की कीमत को लेकर होता है। जी हां, अगर आप बाजार से 3 स्टार वाला नया एसी खरीदते हैं, तो उसका दाम थोड़ा कम होगा। दूसरी ओर, 5 स्टार एसी खरीदने पर यूजर्स की जेब पर अधिक दबाव पड़ता है और इसे लेने के लिए अधिक दाम चुकाना होगा।

इसके साथ ही 5 स्टार एसी, 3 स्टार एसी की तुलना में बिजली की खपत कम करता है, तो AC Bijli Bill भी कम आता है। 5 स्टार एसी कम शोर के साथ ज्यादा कूलिंग करता है। जबकि 3 स्टार एसी अधिक आवाज के साथ कम और देर से कूलिंग करता है। इसके अलावा 5 स्टार एसी सेफ्टी के मामले में भी अधिक बेहतर माना जाता है। वहीं, 3 स्टार वाला एसी सेफ्टी के लिहाज से कम नंबर प्राप्त करता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories