Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकAC Room Size: 10 बाए 10 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए...

AC Room Size: 10 बाए 10 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए कितने टन का AC है फिट? खरीदने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें

Date:

Related stories

AC Room Size: अप्रैल में ही गर्मी ने अपने रंग बदल दिए हैं। ऐसे में मई से लेकर आगे की कहानी काफी भीषण वाली हो सकती है। जलाने वाली गर्मी से बचने के लिए आज के समय में एसी का इस्तेमाल जरूरी हो गया है। अगर आप इन दिनों नए एसी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। अक्सर देखा जाता है कि लोग एसी खरीदकर ले आते हैं, मगर उन्हें अपने कमरे का सही साइज नहीं पता होता है। ऐसे में एसी की कूलिंग कम रह जाती है या फिर छोटे कमरे में अधिक बड़ा एसी लगाने से बिजली की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में इस न्यूज में जानें कि 10 बाए 10 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए कितने टन का एसी रूम साइज के हिसाब से फिट रहेगा।

AC Room Size: 10 बाए 10 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए कितने टन का AC फिट?

यह तो आप जानते होंगे कि एसी को सिर्फ कूलिंग के लिए नहीं लगाया जाता है। बल्कि लंबे समय तक एसी को चलाने के लिए उसकी क्षमता और बिजली की खपत भी काफी मायने रखती है। ऐसे में एसी को रूम साइज के हिसाब से ही लेना चाहिए। 10 बाए 10 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए आमतौर पर 0.8 टन से लेकर 1 टन का एसी काफी होता है। मगर इसमें कमरे की छत, कमरे का वेंटिलेशन, सूरज की रोशनी कितनी आती है, जैसे कारक काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इन सभी पहलुओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

एसी रूम साइज के साथ इन बातों का भी रखें ध्यान

आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए बता दें कि AC Room Size निर्धारित करने के लिए गर्मी पैदा करने वाले कारक भी काफी हद तक जिम्मेदार होते हैं। एसी की कूलिंग क्षमता को बीटीयू यानी ब्रिटिश थर्मल यूनिट में मापा जाता है। 1 टन का एसी 120000 बीटीयू के बराबर होता है। इसके अलावा आप कमरे के लिए स्प्लिट एसी लेना चाहते हैं, या फिर विंडो एसी। यह आपके बजट, कमरे की स्थिति, गर्मी बढ़ाने वाले टाइप और उस जगह का वातावरण काफी मायने रखता है।

अगर 10 बाए 10 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए विंडो एसी लेते हैं, तो इसके लिए कमरे में खिड़की का होना जरूरी है। वहीं, स्प्लिट एसी को कमरे की दीवार पर लगाना होता है। स्प्लिट एसी को लगाने में काफी अधिक खर्च आता है। जबकि विंडो एसी को कम खर्च पर लगाया जा सकता है। विंडो एसी की तुलना में स्प्लिट एसी ज्यादा महंगे होते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories