Home टेक AI+ Nova 5G: बजट सेगमेंट में कितना दमदार है 50MP AI ड्यूल...

AI+ Nova 5G: बजट सेगमेंट में कितना दमदार है 50MP AI ड्यूल कैमरा? 120Hz की रिफ्रेश रेट वाले Smartphone की कब से शुरू होगी सेल

AI+ Nova 5G: क्या आप बेहद ही सस्ते दाम में पॉकेट फ्रेंडली Smartphone खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो NxtQuantum Shift Technologies फोन कंपनी ने अपना एआई प्लस नोवा 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी सेल 13 जुलाई से शुरू होगी।

AI+ Nova 5G
Photo Credit: Google, AI+ Nova 5G

AI+ Nova 5G: Smartphone मार्केट में फोन मेकर NxtQuantum Shift Technologies ने ऐसा धमाका किया है, जिसका प्रभाव अभी तक खत्म नहीं हुआ है। एंट्री लेवल स्मार्टफोन कैटेगरी में फोन कंपनी ने अपने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए। मगर हैरानी वाली बात ये है कि कंपनी ने अपने दोनों स्मार्टफोन को पॉकेट फ्रेंडली दाम में उतारा है। ऐसे में एआई प्लस नोवा 5जी स्मार्टफोन ने बड़ी-बड़ी फोन कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। फोन मेकर ने इस फोन में एक नहीं, बल्कि कई दमदार फीचर्स को शामिल किया है। ऐसे में काफी लोग इस नए स्मार्टफोन को लेकर उत्साहित हैं।

AI+ Nova 5G Price in India

फोन मेकर NxtQuantum Shift Technologies के मुताबिक, एआई प्लस नोवा 5जी Smartphone की इंडिया में कीमत 7999 रुपये रखा गया है। यह कीमत 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट के लिए निर्धारित की गई है। वहीं, 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज स्मार्टफोन मॉडल का दाम 9999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 13 जुलाई 2025 से Flipkart शॉपिंग वेबसाइट पर शुरू होगी।

AI+ Nova 5G Specifications

Smartphone निर्माता के मुताबिक, एआई प्लस नोवा 5जी स्मार्टफोन की सबसे खास बात 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा है। 10000 रुपये से कम प्राइस बैक पैनल पर इतना दमदार कैमरा मॉड्यूल किसी को भी दीवाना बना सकता है। इसके साथ LED फ्लैश लाइट देखने को मिलती है। वहीं, फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा शामिल किया गया है।ऐसे में एआई प्लस नोवा 5जी की स्पेसिफिकेशन्स काफी लुभावनी हैं। कंपनी का दावा है कि इसका एआई कैमरा अल्ट्रा स्मूद विजुअल्स देते हैं।

स्पेक्सएआई प्लस नोवा 5जी
चिपसेटUnisoc T8200
ओएसएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर18W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा5MP

एआई प्लस नोवा 5जी में दमदार AnTuTu Score

वहीं, AI+ Nova 5G Smartphone में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इस स्मार्टफोन में Unisoc T8200 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ एआई इंटेलीजेंस को जोड़ा गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 18W का USB सी पोर्ट देखने को मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 510K+ AnTuTu Score दिया गया है। ऐसे में हल्की गेमिंग स्पीड परफॉर्मेंस को सपोर्ट कर सकती है। ड्यूल 5G सिम आराम से स्मार्टफोन को 5जी स्पीड प्रदान कर सकती है।

Exit mobile version