Airtel: मौजूदा टाइम में स्मार्टफोन रिचार्ज के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। अगर आप अच्छी सुविधा के साथ किसी सिम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको अच्छी-खासी रकम खर्च करनी होगी। ऐसे में एयरटेल ने अपने विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए पहले Perplexity AI की सुविधा अपने ग्राहकों को मुफ्त में देने का ऐलान किया। मगर अब एयरटेल ने अपने सभी कस्टमर्स को एक खास सौगात दी है। ‘Moneycontrol’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने अपने ग्राहकों को फ्री में Apple Music की सुविधा देने की घोषणा की है।
Airtel ने इन यूजर्स को दिया एप्पल म्यूजिक का खास तोहफा
‘Moneycontrol’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि अब उन्हें बिना किसी चार्ज के Apple Music का सब्सक्रिप्शन प्लान दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को 6 महीने तक मुफ्त एप्पल म्यूजिक का लाभ देगा। वहीं, 6 महीने के बाद अगर यूजर्स इस सुविधा को फिर से लेना चाहते हैं, तो 119 रुपये महीने के हिसाब से चुकाने होंगे। इसके बाद एप्पल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन प्लान फिर से शुरू हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल अभी तक एप्पल म्यूजिक की मुफ्त सुविधा सिर्फ ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड यूजर्स को प्रदान करता है।
एयरटेल की फ्री सर्विस का लाभ उठाने के लिए करें यह काम
‘Moneycontrol’ की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल यूजर्स अपने स्मार्टफोन में एयरटेल थैंक्स ऐप पर लॉगइन करने के बाद Airtel द्वारा मिलने वाली मुफ्त Apple Music की सुविधा की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
मालूम हो कि एयरटेल ने कुछ टाइम पहले ही Perplexity AI की 17000 रुपये की प्रीमियम प्रो सर्विस को फ्री में देने का ऐलान किया था। एयरटेल यूजर्स इस खास सुविधा का लाभ उठाकर एडवांस एआई टूल्स, इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड जैसी हाईटेक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ एयरटेल थैंक्स ऐप में जाकर क्लेम करना है। हालांकि, अभी तक भारती एयरटेल ने मुफ्त में एप्पल म्यूजिक की सुविधा देने की कोई ऑफिशियल सूचना शेयर नहीं की है।