Airtel Recharge Plan: स्मार्टफोन में एंटरटेनमेंट का आनंद लेने के लिए एक अच्छा OTT सब्सक्रिप्शन का होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है, तो फोन में मनोरंजन लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप एयरटेल सिम यूजर हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को जानदार रिचार्ज प्लान देता है। जी हां, काफी लोगों को इस एयरटेल रिचार्ज प्लान की जानकारी नहीं है। यही वजह है कि बेहद कम लोग इसका फायदा उठा पाते हैं। इस पैक में कई OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। अगर आपने इसे एक बार खरीद लिया, तो आपको इस रिचार्ज पैक की आदत लग सकती है।
Airtel Recharge Plan में ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट का मजा
मनोरंजन के लिए किसी तगड़े एयरटेल रिचार्ज प्लान को खरीदना चाहते हैं, तो यह पैक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। एयरटेल के मुताबिक, इस पैक में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग मिलती है। साथ ही 100 SMS का लाभ दिया जाता है। ऐसे में आपको कॉलिंग और SMS की कोई चिंता नहीं रहनी चाहिए। वहीं, अगर आप सोच रहे हैं कि इस पैक में इंटरनेट डेटा कम मिलता है, तो आप गलत हैं। एयरटेल के मुताबिक, इस पैक में 75GB का इंटरनेट डेटा आता है। ऐसे में महीनेभर आप आराम से स्मार्टफोन में इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में Google One (100GB Cloud Storage) की सुविधा भी मिलती है।

एयरटेल रिचार्ज प्लान में मिलता है धांसू OTT सब्सक्रिप्शन का लाभ
वहीं, इस Airtel Recharge Plan में एक नहीं, बल्कि कई OTT सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलता है। एयरटेल के अनुसार, इस पोस्टपेड प्लान में Amazon Prime OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा 6 महीने तक दिया जाता है। JioHotstar मोबाइल OTT सब्सक्रिप्शन को एक साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं। Airtel Xstream Play Premium, Apollo 24-7 Circle, Blue Ribbon Bag और VIP Service का लाभ भी उठा सकते हैं। वहीं, कंपनी की तरफ से मुफ्त हैलो ट्यून का फीचर भी मिलता है। इस एयरटेल रिचार्ज प्लान के लिए ग्राहकों को 549 रुपये का भुगतान करना होगा। एयरटेल का यह पैक पोस्टपेड है, तो इसलिए इसकी वैधता 30 दिनों तक रहती है।