Home टेक Apple iPhone 16 Pro Max पर टूट पड़े ग्राहक! Amazon Prime Day...

Apple iPhone 16 Pro Max पर टूट पड़े ग्राहक! Amazon Prime Day 2025 सेल में इन 2 जानदार स्मार्टफोन पर भी आकर्षक ऑफर, जानें डील

Amazon Prime Day 2025: अमेजन प्राइम डे 2025 सेल में Apple iPhone 16 Pro Max के साथ इन 2 तगड़े स्मार्टफोन पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है। सेल में अतिरिक्त छूट का लाभ भी ले सकते हैं।

Photo Credit: Amazon, Amazon Prime Day 2025

Amazon Prime Day 2025: मानसून के मौसम में अगर आप किसी खास को नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो अमेजन प्राइम डे 2025 सेल आपके लिए सही टाइम साबित हो सकता है। इस सेल में कई प्रीमियम स्मार्टफोन को उनके असली प्राइस से कम दाम पर खरीद सकते हैं। इसमें iPhone 16 Pro Max, OnePlus 13s और OPPO Reno13 5G स्मार्टफोन का नाम शामिल है।

Amazon Prime Day 2025 में Apple iPhone 16 Pro Max पर 6% की छूट

नई सेल में Apple iPhone 16 Pro Max फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सस्ते में बुक करने का गोल्डन चांस है। अमेजन प्राइम डे 2025 सेल में इसे 144900 रुपये के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे 6% की छूट के बाद 135900 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस फोन को 4.3 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सApple iPhone 16 Pro Max
चिपसेटApple A18 Pro
डिस्प्ले6.9 इंच
बैटरी4685mAh
रियर कैमरा48MP+12MP+12MP
फ्रंट कैमरा12MP
Amazon Prime Day 2025
Photo Credit: Amazon

Amazon Prime Day 2025 में OnePlus 13s पर 5% का डिस्काउंट

OnePlus 13s प्रीमियम स्मार्टफोन को अमेजन प्राइम डे 2025 में 5 फीसदी की तगड़ी छूट के साथ उतारा गया है। सेल में इसका प्राइस 57999 रुपये निर्धारित किया गया है। मगर ऑफर के तहत 54998 रुपये का भुगतान करके इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसे 4.5 स्टार रेटिंग देखने को मिलती है।

स्पेक्सOnePlus 13s
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
डिस्प्ले6.32 इंच
बैटरी5850mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Amazon

अमेजन प्राइम डे 2025 में OPPO Reno13 5G पर 14% की सेविंग का मौका

वहीं, Amazon Prime Day 2025 सेल में OPPO Reno13 5G स्मार्टफोन को कम दाम पर लेने का सबसे परफेक्ट टाइम है। इस पर 14 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसका दाम 43999 रुपये है। मगर डील में इसे 37999 रुपये देकर खरीद सकते हैं। इसे वेबसाइट पर यूजर्स द्वारा 4 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सOPPO Reno13 5G
चिपसेटMediaTek Dimensity 8350
डिस्प्ले6.59 इंच
बैटरी5600mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा50MP
Photo Credit: Amazon

अमेजन प्राइम डे 2025 सेल में कई अन्य लाभ

इन सभी स्मार्टफोन पर कैशबैक, बैक ऑफर्स के अलावा कई अन्य लाभ भी लिए जा सकते हैं। Amazon Prime Day 2025 सेल 12 से 14 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सेल का फायदा सिर्फ प्राइम मेंबर्स ही उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो पहले उसे खरीद लें। वरना आपको सेल का फायदा नहीं मिलेगा।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version