Amazon Prime Day 2025: स्मार्टफोन के साथ अगर ईयरबड्स न हो, तो काफी लोगों को अधूरा लगता है। अगर आप भी सफर के दौरान या कभी खाली समय में बड्स का यूज करते हैं, तो फटाफट अमेजन प्राइम डे 2025 सेल का लाभ उठाएं। इस सेल में Samsung कंपनी के प्रीमियम बड्स पर धमाकेदार छूट मिल रही है। इसमें इतने सारे फीचर्स मिलते हैं कि आप इस डील को खरीदने पर मजबूर हो सकते हैं। अगर आप किसी तगड़े बड्स को तलाश रहे है, तो गलती से भी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
Amazon Prime Day 2025 में Samsung Galaxy Buds 3 Pro पर तगड़ी डील
Samsung Galaxy Buds 3 Pro को अमेजन प्राइम डे 2025 सेल में 24 फीसदी के डिस्काउंट के साथ पोस्ट किया गया है। इन स्टाइलिश और प्रीमियम बड्स की MRP 24999 रुपये रखी गई है। मगर ऑफर के तहत इसके लिए 18999 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में इस गजब की डील में आपके हजारों रुपये बच सकते हैं। इसके अलावा इसमें कैशबैक, पार्टनर ऑफर, बैंक ऑफर्स और नो कॉस्ट EMI का भी विकल्प मिलता है। इन सभी डील्स का लाभ लेने के बाद यूजर्स की अच्छी-खासी सेविंग होने की उम्मीद है।

अमेजन प्राइम डे 2025 की हाईटेक खूबियां
शॉपिंग वेबसाइट पर बताया गया है कि Samsung Galaxy Buds 3 Pro को Silver कलर के साथ बिक्री के लिए उतारा गया है। Amazon Prime Day 2025 सेल में Samsung के इस बड्स में हाईटेक फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें Galaxy AI, Adaptive ANC, Real-Time Interpreter, 24-bit Hi-Fi Audio, 37 घंटे की बैटरी लाइफ और IP57 की रेटिंग दी गई है। इस बड्स में सॉफ्ट रबड़ को सेट किया गया है। ऐसे में इसे लंबे समय तक कान में लगाने पर दर्द नहीं होता है। साथ ही बेहतरनी साउंड क्वालिटी मिलती है।
अमेजन प्राइम डे 2025 से क्यों खरीदें Samsung Galaxy Buds 3 Pro?
मानसून के दौरान अक्सर लोगों को बड्स की गीला होकर खराब होने की चिंता रहती है। मगर Samsung Galaxy Buds 3 Pro में ऐसा नहीं है। Amazon Prime Day 2025 सेल में इस पर कई अन्य लाभ भी मिल रहे हैं। ऐसे में Samsung के इस प्रीमियम बड्स को खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।