Airtel Recharge Plan: भारत की लीडिंग टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अक्सर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए पैक लाती रहती है। मगर अब कंपनी ने ऐसा पैक लॉन्च किया है, जिसे All-in-One OTT पैक कहा जा रहा है। एयरटेल के मुताबिक, यह नया रिचार्ज पैक सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप एयरटेल की प्रीपेड सिम होल्डर हैं, तो इस पैक का लाभ उठा सकते हैं। एयरटेल ने मंगलवार को अपने बेजोड़ पैक की घोषणा की है। इस एयरटेल रिचार्ज प्लान में यूजर्स को एक नहीं,. बल्कि कई सारे OTT सब्सक्रिप्शन दिए जाएंगे। ऐसे में ग्राहकों का मनोरंजन चलता रहेगा।
Airtel Recharge Plan में महीने भर मिलेगा ढेर सारा मनोरंजन
टेलीकॉम कंपनी के मुताबिक, नए एयरटेल रिचार्ज प्लान में 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म मुफ्त में मिलेंगे। इसमें Netflix, JioHotstar, Zee5 and SonyLiv समेत कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं। इसके साथ ही 1GB का इंटरनेट डेटा भी दिया जाएगा। इस पैक के जरिए OTT पर फिल्मों का आनंद लेने वालों को काफी मजा आ सकता है। एयरटेल ने बताया है कि यह पैक 1 महीने की वैधता के साथ पेश किया गया है। इस पैक की कीमत 279 रुपये रखी गई है। ऐसे में यह एक बजट रिचार्ज पैक है।
एयरटेल ने बताया है कि इस पैक के जरिए ग्राहक अब एक ही जगह पर सभी OTT प्लेटफॉर्म का लुत्फ ले सकेंगे। इसमें Netflix, JioHotstar, Zee5 and SonyLiv समेत कई फेमस प्लेटफॉर्म को जोड़ा गया है। इस पैक के जरिए अब यूजर्स की बड़ी परेशानी खत्म हो सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस पैक के बाद यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म के लिए अलग से किसी रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी।

एयरटेल रिचार्ज प्लान में नहीं मिलेगा इनका लाभ
बता दें कि नए Airtel Recharge Plan के जरिए लगभग 16 भाषाओं में फिल्मों, टीवी प्रोग्राम, वेब सीरीज और क्षेत्रीय कंटेंट का आनंद स्मार्टफोन पर ही लिया जा सकेगा। हालांकि, इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS पैक का लाभ नहीं मिलेगा। अगर एयरटेल इस पैक में इन सुविधाओं को भी जोड़ देती, तो यह रिचार्ज पैक और भी आकर्षक हो सकता था। मगर अब ग्राहकों को वॉयस कॉलिंग और SMS के लिए अलग से रिचार्ज करवाना होगा।