Airtel Recharge Plan: ऑफिस के बाद अगर वाईफाई नहीं मिलता या फिर मोबाइल का इंटरनेट जल्दी खत्म हो जाता है, तो आप सही जगह पर आए हैं। अगर आप एयरटेल सिम होलडर हैं, तो इस एयरटेल रिचार्ज प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इस पैक में एक साथ कई सारे बेनिफिट मिलते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि मनोरंजन का भी अच्छा साधन दिया जाता है। अगर आप नहीं समझें, तो आपको बता दें कि हम OTT सब्सक्रिप्शन की बात कर रहे हैं। लाखों लोग जिस OTT सब्सक्रिप्शन के दीवाने हैं, वो इस पैक में फ्री में दिया जाता है।
Airtel Recharge Plan में मिलता है अनलिमिटिड मनोरंजन
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के मुताबिक, इस एयरटेल रिचार्ज प्लान में अनलिमिटिड लोकल और STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस पैक में कंपनी रोजाना के 100SMS भी देती है। ऐसे में ग्राहक बेफिक्र होकर फोन पर घंटों बात कर सकते हैं। साथ ही आसानी से टेक्स्ट मैसेज भी सेंड कर सकते हैं। वहीं, अगर इंटरनेट डेटा की बात करें, तो कंपनी डेली का 3GB इंटरनेट डेटा देती है। इतना इंटरनेट डेटा दिनभर के मनोरंजन के लिए काफी हो सकता है। एयरटेल ने बताया है कि यह पैक 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस पैक के जरिए लगभग 3 महीने तक एंटरटेनमेंट की कोई टेंशन नहीं होगी।

एयरटेल रिचार्ज प्लान में फ्री आता है लाखों लोगों का फेवरेट OTT सब्सक्रिप्शन
वहीं, अगर इस Airtel Recharge Plan के OTT सब्सक्रिप्शन की बात करें, तो आपको जानकर खुशी हो सकती है। इस पैक में मुफ्त Netflix OTT सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। एयरटेल के मुताबिक, यह OTT सब्सक्रिप्शन मोबाइल के अलावा बाकी डिवाइस में भी एक्सेस किया जा सकता है। ऐसे में ग्राहक लगभग 3 महीने तक Netflix पर खुलकर कुछ भी स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके साथ ही एयरटेल एक्सट्रीम ऐप की भी सुविधा दी गई है। बता दें कि इस रिजार्च पैक की कीमत 1798 रुपये रखी गई है।