Home टेक Airtel Recharge Plan: इस पैक में मिलता है एंटरटेनमेंट का फुल तड़का!...

Airtel Recharge Plan: इस पैक में मिलता है एंटरटेनमेंट का फुल तड़का! 3 महीने तक फ्री में उठा सकते हैं इस धांसू OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा

Airtel Recharge Plan: एयरटेल के इस पैक में एंटरटेनमेंट का फुल तड़का मिलता है।3 महीने तक फ्री में इस धांसू OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं।

0
Photo Credit: Google, Airtel Recharge Plan

Airtel Recharge Plan: इन दिनों क्रिकेट के प्रेमियों पर आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है। ऐसे में हर क्रिकेट लवर बस एक ही OTT का इस्तेमाल कर रहा है। अगर आप नहीं समझें, तो आपको बता दें कि हम Jiohotstar OTT की बात कर रहे हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में यह OTT सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आप आईपीएल का मजा नहीं ले सकते हैं। अगर आपके फोन में इंटरनेट पैक खत्म हो गया है या फिर जल्द ही समाप्त होने वाला है, तो आप इस एयरटेल रिचार्ज प्लान का लाभ ले सकते हैं। इस पैक के जरिए एंटरटेनमेंट के फुल तड़के का लुत्फ लिया जा सकता है।

Airtel Recharge Plan में मिलती है इतने दिनों तक की वैधता

स्मार्टफोन में एंटरटेनमेंट के लिए कोई जबरदस्त OTT सब्सक्रिप्शन तलाश रहे हैं, तो इस एयरटेल रिचार्ज प्लान को जल्दी से खरीद लीजिए। इस पैक के लिए यूजर्स को 549 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही इस पैक की वैधता 28 दिनों तक रहेगी। इतना ही नहीं, इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। एयरटेल कंपनी रोजाना ग्राहकों को इस पैक में 100SMS का लाभ देती है। अगर आप इंटरनेट डेटा को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो आपको बता दें कि इसमें कोई टेंशन नहीं रहेगी। एयरटेल के इस पैक में रोजाना 3GB इंटरनेट डेटा दिया जाता है। ऐसे में स्मार्टफोन में एंटरटेनमेंट का मजा लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Photo Credit: Airtel

एयरटेल रिचार्ज प्लान में 3 महीने तक मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन

अगर आप एयरटेल सिम होल्डर हैं, तो आप इस Airtel Recharge Plan का लाभ उठा सकते हैं। इस पैक में Jiohotstar OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा 3 महीने तक मिलेगा। इस पैक के जरिए यूजर्स आसानी से 90 दिनों तक नई फिल्में, स्पोर्ट्स और बहुत कुछ मुफ्त में देख सकते हैं। इसके साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम का भी लाभ उठा सकते हैं। एयरटेल के इस पैक में Zee5 OTT सब्सक्रिप्शन का भी लाभ मिलता है। कुल मिलाकर अगर आप क्रिकेट लवर हैं और आईपीएल के साथ मुफ्त में नई फिल्में और स्पोर्ट्स का आनंद लेना चाहते हैं, तो इस पैक को खरीद सकते हैं। मगर ध्यान रहें कि यह पैक सिर्फ मोबाइल पर ही वैध रहेगा।

Exit mobile version