Home टेक Airtel Recharge Plan: एयरटेल ने अपने 2 प्लान में किया बड़ा उलटफेर,...

Airtel Recharge Plan: एयरटेल ने अपने 2 प्लान में किया बड़ा उलटफेर, जानिए अब रिचार्ज करवाने से होगा फायदा या नुकसान?

Airtel Recharge Plan: अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं तो टेलीकॉम कंपनी ने बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने 2 Airtel Prepaid Plans में बड़ा उलटफेर किया है। रिचार्ज करवाने से पहले जानिए पूरी डिटेल।

Airtel Recharge Plan
Photo Credit: Google

Airtel Recharge Plan: अगर आप भारती एयरटेल के ग्राहक हैं और एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। आप एयरटेल रिचार्ज प्लान का उपयोग करते ही होंगे। मगर अब टेलीकॉम कंपनी ने अपने 2 एयरटेल प्रीपेड प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है। Airtel Prepaid Plans में हुए इन उलटफेर को आपको जानना चाहिए। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि TRAI के नए आदेश लागू कर दिए गए हैं। ट्राई के नए आदेश के बाद एयरटेल ने अपने यूजर्स को परेशानी में डाल दिया है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

इन Airtel Recharge Plan से हटाया गया इंटरनेट डेटा

टेलीकॉम कंपनी ने अपने 2 एयरटेल रिचार्ज प्लान से इंटरनेट डेटा को खत्म कर दिया है। जी हां, अगर आप Airtel Prepaid Plans लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि अब 509 और 1999 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान्स काम नहीं करेंगे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनी ने TRAI के नए आदेश के बाद इस कदम को उठाया है। 509 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 6GB का इंटरनेट डेटा मिलता था। इसकी वैलिडिटी 84 तक दिनों तक होती थी। वहीं, 1999 रुपये वाले प्लान में 24GB का इंटरनेट डेटा सालभर यानी 365 दिनों के लिए ऑफर किया जाता था।

नजर नहीं आएंगे ये 2 एयरटेल रिचार्ज प्लान

आने वाले दिनों में अगर आप रिचार्ज करवाने वाले हैं तो इन Airtel Recharge Plan को ध्यान में रखना जरूरी है। एयरटेल ने 2 Airtel Prepaid Plans से इंटरनेट हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है। ऐसे में अब आपको ये एयरटेल प्रीपेड प्लान्स नजर नहीं आएंगे। उधर, TRAI ने अपने नए फरमान में कहा है कि अब 90 दिनों तक किसी भी सिम कार्ड को बंद नहीं किया जा सकेगा। ट्राई के मुताबिक, 90 दिनों की समयसीमा समाप्त होने के बाद भी 15 दिनों का अतिरिक्त समय मिलेगा, ताकि यूजर्स अपनी सिम को एक्टिवेट कर सके।

Exit mobile version