गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमटेकAmazon Sale: बंपर सेविंग ऑफर्स! Redmi Note 12 Pro 5G के साथ...

Amazon Sale: बंपर सेविंग ऑफर्स! Redmi Note 12 Pro 5G के साथ इन 2 पॉपुलर फोन के दाम में आई कमी, डील जानकर आपका भी करेगा खरीदने का मन!

Date:

Related stories

Amazon Sale: अगस्त महीने के साथ ही त्योहारों का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की मौज आने वाली है। दरअसल, 15 अगस्त के करीब ई-कॉमर्स साइट्स पर बढ़िया स्मार्टफोन पर धांसू ऑफर मिल रहे थे। हालांकि, अगर आप उन डील्स का लाभ नहीं उठा सके, तो आपके पास अमेजन सेल के जबरदस्त ऑफर्स का फायदा उठाने का सुनहरा अवसर है। इस सेल में Redmi Note 12 Pro 5G फोन के अलावा 2 अन्य दमदार फोन पर भी तगड़ा बचत ऑफर दिया जा रहा है।

Amazon Sale में Redmi Note 12 Pro 5G पर 36% का तगड़ा डिस्काउंट

Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन को अमेजन सेल में 36 फीसदी के बढ़िया डिस्काउंट के साथ उतारा गया है। साइट पर फोन का असली दाम 27999 रुपये दिखा रहे हैं। हालांकि, डील में इसके लिए 17999 रुपये का भुगतान करना होगा। इस फोन को 4.2 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सRedmi Note 12 Pro 5G
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 1080
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी5000 mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP
Amazon Sale
Photo Credit: Amazon

Amazon Sale में iQOO Z10x 5G को 23 प्रतिशत की छूट पर खरीदें

iQOO Z10x 5G स्मार्टफोन को अमेजन सेल में 23 प्रतिशत की बचत के साथ खरीदा जा सकता है। शॉपिंग वेबसाइट पर इसका दाम 17499 रुपये पोस्ट किया गया है। मगर कस्टमर्स को 13498 रुपये ही चुकाने होंगे। यूजर्स ने इसे 4.3 स्टार रेटिंग दी है।

स्पेक्सiQOO Z10x 5G
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
डिस्प्ले6.72 इंच
बैटरी6500 mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP
Photo Credit: Amazon

अमेजन सेल में 19 फीसदी गिए गए Vivo V50 5G के दाम

Vivo V50 5G स्मार्टफोन को Amazon Sale से खरीदने पर 19 फीसदी की सेविंग हो सकती है। इस फोन की MRP 42999 रुपये निर्धारित की गई है। मगर ऑफर्स के तहत इसे लेने के लिए 34999 रुपये देने होंगे। ऐसे में इस डील में ग्राहकों के हजारों रुपये बच सकते हैं। लोगों ने इस फोन को 4.3 स्टार रेटिंग प्रदान की है।

स्पेक्सVivo V50 5G
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी6000 mAh
रियर कैमरा50MP+50MP 
सेल्फी कैमरा50MP 
Photo Credit: Amazon

अमेजन सेल में मिल सकते हैं कई अन्य लाभ

इस बात का ध्यान रहे कि Amazon Sale में इन डील्स का फायदा उठाने पर कई अन्य ऑफर्स का भी लाभ मिल सकता है। इसमें स्मार्टफोन खरीदने पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स शामिल हैं। हालांकि, शॉपिंग साइट पर मौजूद इन डील्स में कभी भी बदलाव हो सकता है। ऐसे में ऑफर का फायदा उठाते वक्त सही से जांच पड़ताल जरूर करें।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories