Home टेक Amazon Sale: iPhone 16 Pro के साथ इन 2 तूफानी स्मार्टफोन के...

Amazon Sale: iPhone 16 Pro के साथ इन 2 तूफानी स्मार्टफोन के प्राइस में आई तगड़ी गिरावट, डील जानकर खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Amazon Sale: अमेजन सेल में iPhone 16 Pro के साथ इन 2 तूफानी स्मार्टफोन पर जबरदस्त छूट मिल रही है। इस धाकड़ डील में लोगों को अतिरिक्त फायदे भी मिल सकते हैं।

Photo Credit: Amazon, Amazon Sale

Amazon Sale: ऑनलाइन सेलिंग साइट्स पर अक्सर नई-नई सेल चलती रहती हैं। मगर कई बार इन सेल से इतर रोजाना के ऑफर्स काफी आकर्षक होते हैं। जी हां, अमेजन सेल में डेली डील के तहत तगड़ी छूट दी जा रही है। अगर आप नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो यही सबसे परफेक्ट टाइम है। इस सेल में iPhone 16 Pro, Realme GT 7 5G और Vivo X200 5G को धांसू डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

Amazon Sale में iPhone 16 Pro पर 8% की छूट

iPhone 16 Pro को अमेजन सेल में 8 फीसदी के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उतारा गया है। डील में इसकी असली कीमत 119900 रुपये है। मगर इसे खरीदने के लिए 110900 रुपये का भुगतान करना होगा। इसे 4.3 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सiPhone 16 Pro
चिपसेटApple A18 Pro
डिस्प्ले6.3 इंच
बैटरी3582 mAh
रियर कैमरा48MP+48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Amazon Sale
Photo Credit: Amazon, iPhone 16 Pro

अमेजन सेल में Realme GT 7 5G पर 13% का तगड़ा डिस्काउंट

Realme GT 7 5G स्मार्टफोन को 13 प्रतिशत कम दाम पर Amazon Sale में लिस्ट किया गया है। इसकी वेबसाइट पर लिस्ट हुई कीमत 45999 रुपये है। मगर ऑफर के तहत इसे 39998 रुपये में अपना बना सकते हैं। इसे 4.2 स्टार रेटिंग मिली है।

स्पेक्सRealme GT 7 5G
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400e
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Amazon, Realme GT 7 5G

अमेजन सेल में Vivo X200 5G पर 12% की बचत

Vivo X200 5G स्मार्टफोन को Amazon Sale में 12 फीसदी कम प्राइस पर खरीद सकते हैं। इसका दाम 74999 रुपये रखा गया है। मगर डील के तहत इसे 65999 रुपये में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसे 4.3 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सVivo X200 5G
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी5800mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Amazon, Vivo X200 5G

अमेजन सेल से खरीदना चाहिए स्मार्टफोन?

नया स्मार्टफोन लेने के लिए यह Amazon Sale ऑफर्स काफी बढ़िया साबित हो सकते हैं। iPhone 16 Pro, Realme GT 7 5G और Vivo X200 5G पर डील के तहत डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही कैशबैक और बैंक ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि इन डील्स में कभी भी बदलाव हो सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version