शनिवार, जुलाई 19, 2025
होमटेकAmazon Sale: Google Pixel 9A को टक्कर देने वाले iPhone 16e पर...

Amazon Sale: Google Pixel 9A को टक्कर देने वाले iPhone 16e पर हजारों रुपये का डिस्काउंट, 48MP का फ्यूजन कैमरा बना सकता है दीवाना

Date:

Related stories

Amazon Sale: लूट! क्यों लेना महंगा फोन जब सस्ते में मिल रहे Redmi Note 14 Pro+ 5G, OPPO F29 5G और OnePlus Nord 5...

Amazon Sale: प्रीमियम फीचर्स के साथ महंगे फोन का...

Amazon Sale: फ्लैगशिप स्मार्टफोन की मांग में काफी तेजी देखने को मिली है। अक्सर लोग गूगल पिक्सल और आईफोन के बीच तुलना करते हैं। ऐसे में Google Pixel 9A से मुकाबले करने वाला iPhone 16e अब सस्ता हो गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा। अमेजन सेल में आईफोन 16ई की कीमत गिर गई है। अगर आप इन दिनों किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं, तो बिना देर किए गूगल पिक्सल 9ए को टक्कर देने वाले आईफोन 16ई को अपना बना लें। ऐसा ऑफर शायद ही आपको फिर दोबारा मिलेगा।

Amazon Sale में iPhone 16e पर 11 फीसदी की छूट

फेमस ऑनलाइन वेबसाइट पर अमेजन सेल के माध्यम से फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कम दाम पर खरीदने का गोल्डन चांस है। आईफोन 16ई को 59900 रुपये के साथ पोस्ट किया गया है। मगर इस पर 11 फीसदी की तगड़ी छूट मिल रही है। Google Pixel 9A को टक्कर देने वाले इस आईफोन को 53600 रुपये का भुगतान करके खरीदा जा सकता है। 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट को ब्लैक कलर में पोस्ट किया गया है। इस डील में हजारों रुपये की सेविंग होगी। साथ ही गूगल पिक्सल 9ए से मुकाबला करने वाला आईफोन 16ई कई अतिरिक्त लाभ भी दिला सकता है। इसमें कैशबैक, बैंक ऑफर्स और कुछ अन्य वाउचर मिलने की संभावना है। वेबसाइट पर इसे 4.4 स्टार यूजर रेटिंग मिली है।

Photo Credit: Amazon

अमेजन सेल में खरीदें Google Pixel 9A को टक्कर देने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन

बता दें कि Amazon Sale में iPhone 16e को धांसू डील में खरीदकर आपको कई फायदें हो सकते हैं। वहीं, आईफोन 16ई अपने फीचर्स के दम पर गूगल पिक्सल 9ए को कड़ी चुनौती देता है। आईफोन 16ई में 48MP का फ्यूजन कैमरा इसका सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है। इसमें A18 चिप के साथ iOS 18 का सपोर्ट मिलता है। 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले इसे काफी लुभावना लुक प्रदान करती है।

स्पेक्सiPhone 16eGoogle Pixel 9A
चिपसेटA18Google Tensor G4
स्टोरेज128GB256GB
डिस्प्ले6.1 इंच6.3
बैटरी3961 mAh5100 mAh
चार्जिंग क्षमता20W 23W 
रियर कैमरा48MP48MP+13MP
सेल्फी कैमरा12MP13MP

अमेजन सेल से खरीदना चाहिए iPhone 16e?

फ्लैगशिप स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो Amazon Sale से आईफोन 16ई को लेना घाटे का सौदा नहीं रहेगा। इसमें सुपरसाइज़्ड बैटरी लाइफ, Apple इंटेलिजेंस फीचर्स भी मिलते हैं। इसके फ्रंट में 12MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। आईफोन 16ई पर मिल रहे ऑफर्स के जरिए इसका दाम और कम होने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories