सोमवार, जून 23, 2025
होमटेकAmazon Sale: लॉन्च होते ही OnePlus 13s पर आया हजारों रुपये का...

Amazon Sale: लॉन्च होते ही OnePlus 13s पर आया हजारों रुपये का डिस्काउंट, पावरफुल प्रोसेसर के साथ दिलों पर राज करेंगे धांसू AI फीचर्स!

Date:

Related stories

Amazon Sale: महंगे Smart Phone हुए सस्ते, भारी छूट पर मिल रहे iPhone 16, Samsung Galaxy S25 और Google Pixel 9

Amazon Sale: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने अपनी...

Amazon Sale: वनप्लस ने अपना कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इसका डिजाइन बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था। ऐसे में अगर आप भी वनप्लस 13एस खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। इस फोन के लॉन्च के साथ ही इस पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। जी हां, अमेजन सेल में इस फोन को कम दाम पर खरीद सकते हैं। इस डील में आपकी हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है।

Amazon Sale में न्यू लॉन्च OnePlus 13s पर धाकड़ ऑफर

कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s को अमेजन सेल में बिक्री के लिए पोस्ट कर दिया गया है। अमेजन के मुताबिक, इस फोन की MRP 57999 रुपये रखी गई है। इसमें 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। मगर ऑफर के तहत इसे 54999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डील में आपको 3000 रुपये की बचत हो सकती है। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स का लाभ भी मिल सकता है। हालांकि, इस फोन की सेल 12 जून 2025 से शुरू होगी।

Photo Credit: Amazon

OnePlus 13s Specifications

अमेजन सेल में इस फोन के कई सारे धमाकेदार फीचर्स की जानकारी दी गई है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस दिया गया है। इसमें 6.32 इंच की डिस्प्ले और 5850mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 80W का फास्ट चार्जर आता है। फोन के रियर में 50MP का टेलीफोटो कैमरा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वनप्लस 13एस के स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 1.5K LTPO और 120FPS रेट को शामिल किया है। गेमर्स के लिए इस फोन में Cryo-Velocity cooling सिस्टम दिया गया है।

स्पेक्सवनप्लस 13एस
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.32 इंच
बैटरी5850mAh
चार्जर80W वायर्ड
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

वनप्लस 13एस की धाकड़ AI खूबियां

वहीं, इस फोन में कई सारे AI खूबियों को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इसमें AI Plus Mind, एआई वॉयस क्राइब, एआई कॉल असिस्टेंस, एआई ट्रांसलेशन, एआई नोट्स, एआई अनब्लर, एआई रिफ्लेक्शन इरेजर फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इसमें गूगल जेमिनी की सुविधा भी शामिल की है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories