Apple Gemini Deal: अभी आईफोन 18 सीरीज के आने में काफी वक्त बाकी है। मगर आईफोन यूजर्स को उससे पहले ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, टेक कंपनी एप्पल ने गूगल के एआई असिस्टेंट जेमिनी के साथ एक बड़ी डील की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल अपने सिरी असिस्टेंट को जेमिनी पावर्ड कर सकता है। इससे एप्पल यूजर्स को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। टेक कंपनी एप्पल इसके लिए खास तैयारी कर रही है। ऐसे में इसे आने वाले कुछ महीनों में पेश किया जा सकता है।
Apple Gemini Deal से यूजर्स को मिल सकता है तगड़ा फायदा
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईओएस 26.4 बीटा वर्जन में पहली बार गूगल जेमिनी एआई पावर्ड सिरी असिस्टेंट की सुविधाएं देखने को मिल सकती है। ऐसे में एप्पल का रुका हुआ एप्पल इंटेलीजेंस एक नई रफ्तार पकड़ सकता है। ऐसे में अगर आप एप्पल फैन हैं, तो आपको सिरी असिस्टेंट में ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह फीचर्स आज से पहले कभी भी यूज नहीं किए हैं। ऐसे में एप्पल यूजर्स की मौज आने वाली है। बताया जा रहा है नए अपग्रेड के तहत यूजर्स के पर्सनल डेटा और ऑन स्क्रीन कंटेंट को एक्सेस करके टास्क पूरे करने की क्षमता होगी।
एप्पल जेमिनी डील से ओपनएआई को लगेगा झटका?
कुछ अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल अपने इंटेलीजेंस फीचर को आगे बढ़ाने के लिए काफी टाइम से संघर्ष कर रहा है। ऐसे में सिरी का यह वर्जन चैटजीपीटी की तरह दूसरे चैटबॉट की तरह अधिक बातचीत करने वाला होगा, और यह सीधे गूगल के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर चल सकता है।
वहीं, इससे पहले भी टेक कंपनी ने कई योजनाओं पर काम शुरू किया था। इसमें ओपनएआई की चैटबॉट सर्विस चैटजीपीटी को एप्पल सिरी के साथ इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रहा था। हालांकि, अभी तक ओपनएआई और एप्पल के बीच कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एप्पल और गूगल जेमिनी का धमाल फरवरी में ही देखने को मिल सकता है। मगर अभी तक इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।




