Apple iPhone 17 Air: टेक मार्केट में इस वक्त दो ही स्मार्टफोन की सबसे अधिक चर्चा है। इसमें एक नाम सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज का है और दूसरा नाम एप्पल आईफोन 17 एयर का है। जी हां, माना जा रहा है कि प्रीमियम कैटेगरी में एप्पल अब तक का सबसे पतला और हाईटेक आईफोन उतार सकती है। कई खबरों में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि एप्पल आईफोन 17 एयर में आईफोन एक्स जैसा खूबसूरत डिजाइन देखने को मिल सकता है। अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो एप्पल एक बार फिर आईफोन लवर्स को यूनिक लुक देकर उन्हें खुश कर सकती है। हालांकि, इसके डिजाइन को लेकर अभी तक कई तरह के दावें सामने आ चुके हैं।
एप्पल आईफोन 17 एयर में तहलका मचा सकती है A19 Pro चिपसेट
अगर आप एप्पल आईफोन को खूब पसंद करते हैं और सेफ्टी फीचर्स पर दिल हार जाते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। जी हां, कई हालिया खबरों में दावा किया गया है कि Apple iPhone 17 Air में सेफ्टी के लिए इन हाउस M2 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही A19 Pro चिपसेट फोन में मिलने की आशंका है। इससे यूजर्स को फोन की बैटरी क्षमता, स्पीड, पावर एफिशियंसी और ग्राफिक्स क्षमताओं में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।
Apple iPhone 17 Air Specs
वहीं, लेटेस्ट लीक खबरों में बताया गया है कि आगामी एप्पल आईफोन 17 एयर के स्पेक्स ग्राहकों को आते ही लुभा सकते हैं। अगर ताजा रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो पता चलता है कि इसमें 3500mAh की बैटरी पावर को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ 23W का वायर्ड चार्जर और 7.5W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सनसनी मचा सकती है। लीक के मुताबिक, इस अपकमिंग आईफोन में 6.3 इंच की स्क्रीन मिलने की संभावना है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 एयर की लीक खूबियां |
चिपसेट | A19 Pro |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
बैटरी | 3500mAh |
रियर कैमरा | 48MP |
फ्रंट कैमरा | 24MP |
रिफ्रेश रेट | 90Hz |
Apple iPhone 17 Air Price
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 17 एयर का दाम आईफोन 17 के बेस वेरिएंट से ज्यादा हो सकता है। लीक की मानें, तो एप्पल आईफोन 17 का प्राइस 89999 रुपये से शुरू हो सकता है। वहीं, एप्पल आईफोन 17 एयर की कीमत 99999 रुपये से स्टार्ट होने की उम्मीद है।
Apple iPhone 17 Air Release Date
बीते कई सालों से देखने को मिला है कि टेक कंपनी एप्पल अपने नए आईफोन को सितंबर महीने में ही लॉन्च करती है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि एप्पल इस बार भी सितंबर मिड के आसपास नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है। संभावित खबरों के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 एयर की रिलीज डेट सितंबर से पहले होने की आशंका है। मगर अभी तक एप्पल ने इस बाबत कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।